35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैंकर की ठोकर से महिला की मौत, जाम

मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के लहेरियागंज में बीते सोमवार की रात एक पेट्रोल के टैंकर लारी द्वारा टक्कर मारने से 50 वर्षीय महिला राम कुमारी देवी की मौत हो गयी. वहीं 19 वर्षीय युवक आदित्य कुमार राज घायल हो गया. इस संबंध में मृतक के पुत्र संदीप कुमार ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज […]

मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के लहेरियागंज में बीते सोमवार की रात एक पेट्रोल के टैंकर लारी द्वारा टक्कर मारने से 50 वर्षीय महिला राम कुमारी देवी की मौत हो गयी. वहीं 19 वर्षीय युवक आदित्य कुमार राज घायल हो गया.

इस संबंध में मृतक के पुत्र संदीप कुमार ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतक के पुत्र द्वारा दिये प्राथमिकी आवेदन में कहा गया है कि वे लहेरियागंज स्थित अपने एक संबंधी के घर से अपने घर जा रही थी. इसी दौरान एक कंपनी के पेट्रोल की टैंकर लारी बीआर 09 आर 9031 तेज गति से आते हुए उनकी मां एवं मौसेरे भाई को टक्कर मार दिया. टक्कर मारने के बाद वाहन चालक वाहन को घटना स्थल पर छोड़कर फरार हो गया.
इधर, दोनों घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में घायल राम कुमारी देवी की मौत हो गयी. वहीं आदित्य का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क
सड़क दुर्घटना में राम कुमारी देवी के निधन के बाद लहेरियागंज में स्थानीय नागरिक आक्रोशित हो गए. लोगों ने ट्रैंकर के लारी में तोड़फोड़ कर सड़क जाम कर दिया. स्थानीय लोग मुआवजे एवं टैंकर चालक की गिरफ्तारी की मांग करने पर अड़े रहे. घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत कराने में लगे थे. पर जामकर्ता अपनी मांगों पर अड़े थे. स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पुलिस के सहयोग से रात साढे ग्यारह बजे जाम को समाप्त कराया गया. मंगलवार की सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस ने परिजनों को लाश सुपुर्द कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें