सकरी : भारतीय जनता पार्टी पंडौल मंडल की बैठक हुई़ अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष धमेन्द्र दास ने किया. बैठक में नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में 5 जनवरी को होने वाले भाजपा द्वारा तिरंगा यात्रा कार्यक्रम की सफलता को लेकर चर्चा की गई. भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर झा ने कहा कि नागरिकता के अधिकार कानून में किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई है.
5 जनवरी को भाजपा जन जागरूकता के लिए मधुबनी टाउन में निकलने वाले तिरंगा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की. मौके पर एमएलसी सुमन कुमार महासेठ] जिला महामंत्री देवेंद्र यादव, प्रमोद सिंह, हीरा लाल दास, पवन साह, शंभू झा, कुन्दन सिंह, मो. अरसी, प्रफुल चंद्र झा, अश्वनी कुमार मिंकु, संजय गुप्ता उपस्थित थे.