फुलपरास : थाना क्षेत्र के भुतही बलान पुल के समीप शुक्रवार की अहले सुबह एक ट्रक ने बाइक सवार हाई स्कूल के शिक्षक को ठोकर मार दी जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. शिक्षक अंधरामठ थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर रौआही गांव के रोहन कृष्ण थे. वह नरहिया उच्च विद्यालय के शिक्षक थे.
घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 57 पर जमकर हंगामा किया. लोगों ने दोनों लेन पर जाने वाले करीब एक दर्जन से अधिक ट्रक व कंटेनर में आग लगा दी. वही एक सौ से अधिक वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. मौके पर पहुंचे बीडीओ के वाहन को भी लोगों ने आग के हवाले कर दिया. करीब चार घंटे तक एनएच पूरी तरह से ठप रहा.
ट्रक चालक डर से वाहनोें को छोड़ कर भाग गये. अनुमंडल प्रशासन ने आकलन करते हुए बताया है कि इस उपद्रव में करीब 10 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है. प्रशासन ने मौके से करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. ट्रक ड्राइवरों और अन्य वाहन चालकों ने बताया कि इस दौरान लोगों ने कई वाहन में लूटपाट भी की. बताया जा रहा है कि हंगामा करने वालों में अधिकांश नौवीं व दसवीं कक्षा के छात्र थे.
कोचिंग जा रहे थे शिक्षक : जानकारी के अनुसार शिक्षक रोहन कृष्ण शुक्रवार की सुबह नरहिया स्थित अपने एक कोचिंग संस्थान से फुलपरास स्थित अपने दूसरे कोचिंग में छात्रोें को पढ़ाने जा रहे थे. इसी दौरान भूतही बलान पुल के समीप ट्रक ने ठोकर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. शिक्षक की मौत की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग व कोचिंग के छात्र घटनास्थल पर जमा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया.
लोगों ने सबसे पहले उस ट्रक में आग लगा दी जिस ट्रक से शिक्षक को ठोकर लगी थी. घटना की जानकारी होते ही फुलपरास बीडीओ अशोक प्रसाद मौके पर लोगों को समझाने पहुंचे. पर आक्रोशित लोगों ने उनके वाहन को भी जला दिया. बीडीओ अशोक कुमार ने बताया है कि उनके वाहन को जिस समय उपद्रवी तत्वों ने आग के हवाले किया उस समय फुलपरास पुलिस मौके पर मौजूद थी, पर लोगों की संख्या अधिक होने के कारण किसी को भी उपद्रवियों को रोकने की हिम्मत नहीं हुई. इसके बाद लोग ने एक एक कर करीब दर्जन भर से अधिक ट्रक व कंटेनर को आग के हवाले कर दिया. जिस समय यह घटना हुई उस समय एनएच पर ट्रक व माल लोडेड कंटेनर की संख्या अधिक थी.