मधुबनी : सकरी थाना क्षेत्र के रैयाम बलिया गांव में सोमवार को सुनैना किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप के मालिक धनंजय झा की अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी और करीब छह लाख रुपये लूट लिये. जिस वक्त यह घटना हुई धनंजय पेट्रोल पंप से रैयाम बाजार स्थित सेंट्रल बैंक में पैसे जमा करने जा रहे थे. घटना पेट्रोल पंप व रैयाम थाना के बीच हुई. घटनास्थल से पिस्टल की लोडेड मैगजीन मिली है.
अपराधियों ने जिस जगह पेट्रोल पंप मालिक को गोली मारी, वहां से दरभंगा जिले के रैयाम थाना की दूरी सिर्फ 500 मीटर है. लोगों ने घटना की सूचना रैयाम थाने को दी, लेकिन थाना से पुलिस बल नहीं पहुंचा. घटनास्थल मधुबनी जिले के सीमा क्षेत्र में है. लोगों का गुस्सा भड़का और उन्होंने रैयाम थाने में जमकर तोड़फोड़ की. इस मामले में लापरवाही के आरोप में रैयाम थानाध्यक्ष को िनलंबित कर िदया गया.
इससे पहले बड़ी संख्या में पहुंचे आक्रोशित लोगों ने रैयाम थाना पर रोड़ेबाजी की. थाना के वाहनों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. सामान व फर्नीचर को तोड़ कर उनमें आग लगा दी. करीब एक घंटे तक लोग थाना पर हंगामा करते रहे और पुलिस थाना के अंदर छिपी रही. आक्रोशित लोगों ने थाना प्रभारी के आवास पर भी रोड़ेबाजी की. मार्शल, जीप को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर पलट दिया. इसके बाद थाना प्रभारी के आवास में घुस कर एक बाइक को बाहर निकाला व उसको भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
ग्रामीणों ने बलिया मोड़, रैयाम बाजार व रैयाम बैंक चौक पर सड़क जाम कर दिया. पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी रैयाम बाजार की ओर भाग निकले. इसके बाद भी रैयाम थाना की पुलिस लापरवाह बनी रही. बाद में घटना की सूचना मिलने पर दरभंगा से भारी संख्या में पुलिस के जवान पहुंचे और उपद्रवी को खोजबीन शुरू की.
लोगों ने रैयाम -मधुबनी- दरभंगा सड़क मार्ग को भी देर शाम तक जाम किये रखा. उनका कहना था कि यदि समय रहते रैयाम थाना की पुलिस पहुंचती तो अपराधी पकड़े जाते.