27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद के लिए 56 समिति का चयन

मधुबनी : एक माह विलंब से ही सही लेकिन धान खरीद की प्रक्रिया जिला में शुरू कर दिया गया है. जिला सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार धान खरीद करने के लिये प्रथम चरण में 56 समिति का चयन टास्क फ़ोर्स के माध्यम से किया गया है. चयनित समिति को किसानों से धान खरीद […]

मधुबनी : एक माह विलंब से ही सही लेकिन धान खरीद की प्रक्रिया जिला में शुरू कर दिया गया है. जिला सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार धान खरीद करने के लिये प्रथम चरण में 56 समिति का चयन टास्क फ़ोर्स के माध्यम से किया गया है. चयनित समिति को किसानों से धान खरीद करने की अनुमति दिया गया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि सभी चयनित समिति को बैंक के माध्यम से सीसी देने का काम भी इसी सप्ताह शुरु कर दिया जायेगा.

पहले चरण में 56 समितियों का चयन : इस बार डिफॉल्टर समिति को धान खरीद के लिये चयन नही किया गया है. वैसे समिति जो पिछले तीन साल से समय से अपना सीएमआर को समय से जमा नहीं किया है, वैसे 45 से ज्यादा समिति को इस बार धान की खरीद से वंचित रखा गया है.
60 एमटी धान खरीद का है लक्ष्य
जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि पिछले साल जिला में धान खरीद की लक्ष्य 1 लाख 10 हजार एमटी का लक्ष्य दिया गया था. जिसके एवज में विभाग के द्वारा मात्र 35 एमटी लगभग धान खरीद की गई थी. नवंबर में जिला को पिछले साल का ही लक्ष्य को रखा गया था. लेकिन बाद में बाढ़ और सुखाड़ को देखते हुए जिला का लक्ष्य को घटा कर 60 एमटी किया गया.
जिला सहकारिता पदाधिकारी विनोद ने बताया कि विभाग के द्वारा इस बार वैसा समिति का चयन किया गया है जिसके पास अपना गोदाम भी उपलब्ध है. विनोद ने बताया कि गौदाम वाले पैक्स को इस वजह से चयन किया गया कि धान खरीद के बाद धान को रखने में जो परेशानी होता है वह नहीं हो.
समिति का हुआ चयन. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिस्फी प्रखंड में 6 समिति,झंझारपुर में 6 समिति, लाखनौर में 7 समिति, मधेपुर में 6 समिति, फुलपरास में 7 समिति, रहिका में दो समिति, लौकही में 3 समिति एवं अंधराठाढ़ी में एक समिति का चयन धान खरीद के लिये किया गया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि जिला के और लगभग 100 समिति का प्रस्ताव आया है. जांच की प्रक्रिया खत्म होने के बाद जो समिति सही पाया जायेगा उसको भी धान खरीद के लिये लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें