मधुबनी : सेवानिवृत उत्पाद अवर निरीक्षक शत्रुध्न प्रसाद के एसबीआई के खाते से 97 हजार रुपये के निकासी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में श्री प्रसाद ने नगर थाना में सनहा दर्ज कराया है. अपने आवेदन में श्री प्रसाद ने कहा है कि 25 नवंबर को वे अपने खाता से 3 हजार रुपया की निकासी किया था.
इसी तिथि को रात 11.25 बजे उनके खाता से 97 हजार रुपये निकासी हो जाने का मैसेज मोबाइल पर आया. उन्होंने तत्काल टॉल फ्री नंबर पर फोन कर इसकी जानकारी बैंक को दिया. बुधवार को वे बैंक जाकर इसकी शिकायत शाखा प्रबंधक से किया. शाखा प्रबंधक ने उन्हें थाना में जाकर प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा. श्री प्रसाद ने थानाध्यक्ष से जांच कर रुपया बरामदगी का अनुरोध किया है.