झंझारपुर : थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में हुई मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मिली सूचना के अनुसार झंझारपुर थाना के सुखेत गांव निवासी नवीन यादव ने अपने चाचा सहित चार लोगों पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि बगल के एक दरबाजे पर पंचायत किया जा रहा था.
जहां उनके पिता ध्यानी यादव को बुलाकर ले जाया गया. रास्ते में घात लगाए बैठे आरोपितों ने लाठी- डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं दूसरी ओर अरड़िया संग्राम पुलिस ओपी के विस्टौल गांव निवासी नरेश ठाकुर के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि अपने खेत से धान का बोझा लेकर आ रहे थे. जिसे नरेश ठाकुर, प्रभास ठाकुर और अज्ञात पांच लोगों ने मिलकर मारपीट करते हुए धान का बोझा छीन लिया. मारपीट के दौरान गले से सोने की चेन छीन लेने का भी आरोप लगाया गया है.