शिक्षक व स्नातक निर्वाचन के वोटर लिस्ट की आयुक्त ने की समीक्षा
मधुबनी : आगामी शिक्षक एवं स्नातक क्षेत्र के चुनाव के लिए बन रहे मतदाता सूची की समीक्षा बुधवार को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह दरभंगा के आयुक्त मयंक बड़बरे ने किया.
समीक्षा बैठक में आयुक्त ने ऑन लाईन एवं ऑफ लाईन आवेदन दाखिल करने वाले मतदाताओं को एसएमएस के माध्यम से सूचित करने का निर्देश दिया ताकि 16 नवंबर तक आवेदनकर्ता मतदाता 16 नवंबर तक अपने अपने बूथों पर जाकर पदाभिहित पदाधिकारी के समक्ष अपने शैक्षणिक योग्यता संबंधी (अंक पत्र ) का सत्यापन कराना सुनिश्चित करेंगे.
आयुक्त ने 15 नवंबर तक आवेदनों का डिजिटलाईजेशन भी कराने का भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. शिक्षक निर्वाचन एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का हार्ड प्रति 19 नवंबर तक आयुक्त कार्यालय दरभंगा में उपलब्ध कराने एवं दोनों निर्वाचन के मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 23 नवंबर तक करा लेने का भी निर्देश दिया.
निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सह आयुक्त की बैठक में डीडीसी अजय कुमार, सदर एसडीओ सुनील कुमार, आयुक्त के सचिव विनय कुमार, झंझारपुर, जयनगर, बेनीपट्टी, फुलपरास के एसडीओ, सभी डीसीएलआर, सभी बीडीओ व सीओ मौजूद थे.