17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पर करीब 30000 केला के घौद बिकने की संभावना

केला, नारियल, गन्ना व सेब की मांग सर्वाधिक असम, ओडिशा व केरल से आता है नारियल मधुबनी :लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ कल नहाय खाय के संकल्प के साथ शुरू होगा. जिन घरों में छठ पर्व होना है. वहां तैयारी शुरू हो चुकी है. पर्व को लेकर लोगों ने बाजार में खरीदारी शुरू […]

केला, नारियल, गन्ना व सेब की मांग सर्वाधिक

असम, ओडिशा व केरल से आता है नारियल
मधुबनी :लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ कल नहाय खाय के संकल्प के साथ शुरू होगा. जिन घरों में छठ पर्व होना है. वहां तैयारी शुरू हो चुकी है. पर्व को लेकर लोगों ने बाजार में खरीदारी शुरू कर दी है. जिससे बाजार में रौनक देखी जा रही है. व्रती नहाय खाय एवं खरना की तैयारी में है. केला, नारियल, सेब आदि का खेप शहर में पहुंच चुका है.
शहर के बाटा चौक, शंकर चौक, गिलेशन बाजार, गंगासागर चौक सहित अन्य इलाकों में छठ का बाजार सज चुका है. बाजार में रौनक व सामान दोनों की अनोखी छटा दिख रही है. छठ पूजा को लेकर लोग पूजा सामग्री आदि जुटाने में लग गये है. पूजा में सफाई के साथ कोई समान छूट न जाय इसका पूरा ध्यान रखते हैं. पूजा के सामान, बॉस के बने सामान, कपड़ा, मिठाई, फल आदि की खरीदारी की जा रही है.
सूप व डाला के लिए अस्थायी दुकान. छठ को लेकर शहर में सूप व डाला की कई अस्थायी दुकानें लगायी गयी है. बाजार में सूप- टोकरी, कोनिया से लेकर पूजा की हर सामग्री बाजार में उपलब्ध है. इसमें सूप 100 से 120 रुपये, कोनिया 50 से 60, टोकरी 200 से 250 रुपये, अर्घ्य के लिए ढक्कन 10 रुपये प्रति पीस, दीया एक रुपये प्रति पीस, हाथी वाले दीये 100 से 150 ढक्कन वाले दीये 25 रुपये, कलश 20 से 30 रुपये, धूपदानी 15 से 25 रुपये में उपलब्ध है. छठ पूजा की बांस की डलिया में फल सब्जियों को सजा कर घाट पर ले जाते हैं. फिर सूर्य अर्घ्य देने की परंपरा है. डलिया में कच्चे फल के अलावा, रोली, चंदन, सिंदूर भी होता है.
केला, सेब व नारियल से पटा बाजार. छठ पूजा में केला सेब नारियल के अलावा अन्य फलों का विशेष महत्व है. छठ पूजा में शहर में 30 ट्रक से अधिक केला की बिक्री होती है. जिसमें दो तरह का केला आता है. चिनिया व बंसीवट, एमएस फूड कंपनी सह मामा केला गद्दी के प्रोपराइटर मनोज कुमार साह ने बताया कि एक ट्रक में 900 घौड़ केला रहता है. एक आंकड़े के अनुसार शहर मुख्यालय से ही करीब 30 हजार घौर केला की बिक्री हो जाती है. यह 250 रुपये से लेकर 350 रुपये प्रति घौर बिकता है. जबकि खुदरा में प्रति दर्जन 30 से 40 रुपये बिकता है.
इसी तरह सेब व नारियल की बिक्री भी काफी होता है. 5 से 7 ट्रक सेब की खपत छठ पूजा में होती है. 15 हजार क्विंटल सेब की खपत होती है. जबकि नारियल आसाम, उड़ीसा व केरला से मंगाया जाता है. इसकी खपत एक लाख पीस से अधिक होती है. बाजार में यह 25 से 35 रुपये बिकता है.
सब्जी का होता विशेष महत्व. छठ पूजा में सब्जी का विशेष महत्व होता है. जिसके कारण इसके कीमत में थौड़ी सी उछाल हो जाती है. मूली, अदरक, हल्दी, बैगन आदि सब्जियों से बाजार गुलजार है. सब्जी मंडी में कद्दू 50 से 60 रुपये प्रति पीस, मूली 30 रुपये किलो, बैगन 40 रुपये किलो, नारियल 30 से 40 रुपये प्रति पीस बिक रहे है. नारियल के दाम में मामूली वृद्धि हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें