मधुबनी : शहर में जल निकासी की दिशा में नप की ओर से बरती जा रही लापरवाही का आलम है कि करीब दो माह से लोग पानी में आने-जाने को विवश हैं. घुटने भर पानी से होते हुए अन्य दिनों में आने जाने मे हो रही परेशानी को यदि मुहल्ले के लोग दरकिनार भी कर दें तो इन दिनों मां दुर्गा की आराधना के लिये भक्तों को हो रही परेशानी से लोग आक्रोशित हो रहे हैं.
खासकर शाम के समय महिलाओं व छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा सांझ दिखाने व वहां से आने में हो रही परेशानी से लोग बेहाल है. बीते करीब दो माह से गांधी बाजार से चौवन्नी पट्टी जाने वाली रोड में भगवती स्थान आने के लिये श्रद्धालुओं को पानी से ही गुजरना होता है.