9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो माह से मुख्य सड़क पर है तीन फुट पानी

मधुबनी : शहर में जल निकासी की दिशा में नप की ओर से बरती जा रही लापरवाही का आलम है कि करीब दो माह से लोग पानी में आने-जाने को विवश हैं. घुटने भर पानी से होते हुए अन्य दिनों में आने जाने मे हो रही परेशानी को यदि मुहल्ले के लोग दरकिनार भी कर […]

मधुबनी : शहर में जल निकासी की दिशा में नप की ओर से बरती जा रही लापरवाही का आलम है कि करीब दो माह से लोग पानी में आने-जाने को विवश हैं. घुटने भर पानी से होते हुए अन्य दिनों में आने जाने मे हो रही परेशानी को यदि मुहल्ले के लोग दरकिनार भी कर दें तो इन दिनों मां दुर्गा की आराधना के लिये भक्तों को हो रही परेशानी से लोग आक्रोशित हो रहे हैं.

खासकर शाम के समय महिलाओं व छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा सांझ दिखाने व वहां से आने में हो रही परेशानी से लोग बेहाल है. बीते करीब दो माह से गांधी बाजार से चौवन्नी पट्टी जाने वाली रोड में भगवती स्थान आने के लिये श्रद्धालुओं को पानी से ही गुजरना होता है.

नहीं गुजरता है वाहन. जल जमाव का हाल इतना खराब है कि अब इस रोड से लोग नहीं गुजरते. बीते दो माह पहले यह सड़क सप्ता- मधुबनी रोड का बायपास हुआ करता था. हर दिन सैकड़ों की संख्या में लोगों की आवाजाही इस मार्ग से होता था. पर जुलाई में हुए बारिश के बाद यह सड़क बंद हो चुका है. दो माह से करीब तीन फुट तक पानी इस सड़क पर जमा है. उपर से सड़कें जर्जर, जिस कारण इस रोड से गुजरना खतरा से खाली नही. पर जिनका घर इसी रोड मे है, उन्हें हर हाल मे इसी होकर आना जाना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें