बेनीपट्टी : बेनीपट्टी पूरब टोला में शौच के क्रम में डूब जाने से एक किशोरी की मौत हो गयी. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के बेनीपट्टी पूरब टोला निवासी मो. फारूक की पुत्री अनवरी खातून (17) के रूप में की गयी है. वह घर से कुछ दूरी पर स्थित बछराजा नदी के समीप शौच के लिए गयी थी. जहां पांव फिसल जाने के कारण वह नदी के गहरे पानी में चली गयी.
नदी में फिलहाल जलस्तर बढ़ा हुआ है. नदी के पानी का दबाव उसे बहाकर नये फाटक के पास ले गया. आसपास के लोगों ने जब देखा तो शोर मचाना शुरू किया. जब घटना की सूचना उसके पिता मो. फारूक सहित अन्य परिजन दौड़ पड़े. सूचना सीओ और पुलिस को दी गयी. जहां सीओ प्रमोद कुमार सिंह व थाना के एसआई अरुण कुमार स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेजने के प्रयास में जुट गये. लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.
परिजनों लाश सौंपने के लिए विनती करने लगे. खबर भेजे जाने तक परिजनों और प्रशासन के बीच वार्ता जारी थी. सीओ ने कहा कि प्रशासन उसके परिजनों के साथ है. पोस्टमार्टम के बाद हरसंभव सरकारी मदद की जायेगी.