खुटौना : जीआर राशि में अनियमितता के खिलाफ विगत 23 सितंबर से अनशन पर बैठे प्रखंड के मझौड़ा पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता रामनारायण पासवान के स्वास्थ्य खराब होने पर चिकित्सकों ने जांचोपरांत सदर अस्पताल मधुबनी रेफर किया. जांच के दौरान एक महिला शिवकुमारी देवी को उच्च रक्तचाप की शिकायत मिलने पर नियमित दवा खाने की भी सलाह दी. बीडीओ प्रभात कुमार दत तथा सीओ अरुण कुमार दास ने अनशनकारी की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए अनशनकारियों को एंबुलेंस से मधुबनी भेजा.
लेकिन रास्ते में सुभाष चौक के निकट राम नारायण के पिता पूर्व मुखिया बरकु पासवान एवं अन्य लोगों ने मिलकर एंबुलेंस को रोककर अंदर बैठे पुलिस कर्मी को धक्का देकर बाहर निकाल दिया. जांच के लिए जा रहे अनशनकारी को भी भगा दिया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल ने मौके पर ही बरकु पासवान सहित दस व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना ले आयी.
बीडीओ के प्रतिवेदन पर प्रखंड कार्यालय पर अनशन करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, गाली गलौज कर कर्मियों को कार्यालय से बाहर निकाल देने तथा धमकी देने के आरोप में रामनारायण पासवान, बरकु पासवान, अशोक ठाकुर, बिन्देश्वर राम, उमेश यादव, फेकू गरेड़ी, सोनामती देवी, करियाही देवी, राम प्यारी देवी, भुलकुन देवी तथा रामप्रीत पासवान को नामजद किया गया है.