बेनीपट्टी : थाना क्षेत्र के सरिसब गांव में बेलही तालाब के निकट स्टेट हाइवे मुख्य सड़क पर मंगलवार की रात एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने दो लोगों को ठोकर मार दी. जिसमें दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इलाज के दौरान दरभंगा में एक की मौत हो गयी. वहीं दूसरे घायल का इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान सरिसव गांव निवासी राज नारायण यादव (40) के रूप में की गयी. वहीं इलाजरत घायल की पहचान अड़ेर थाना के अतरौली गांव निवासी सुरेंद्र ठाकुर के रूप में की गयी है. वह साइकिल से दूध बेचने का काम करता था.
मंगलवार की रात वह दूध पहुंचाकर साइकिल से बेनीपट्टी की ओर से वापस अपने घर लौट रहा था. वहीं घायल अतरौली गांव निवासी सुरेंद्र ठाकुर भी बेनीपट्टी के संसार चौक स्थित संचालित अपनी दुकान बंद कर वापस अपने घर की ओर लौट रहा था. जहां सरिसव गांव के पास एसएच सड़क पर तेज रफ्तार से गुजर रही पिकअप वैन ने दोनों को ठोकर मार दी. जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दुर्घटना होते ही पड़ोस के लोग दौड़ पड़े. लोगों ने दोनों घायलों को उठाकर इलाज के लिये पीएचसी में भर्ती कराया. जहां दोनों की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान ही राजनारायण की मौत हो गयी.
दूसरा घायल सुरेंद्र का इलाज दरभंगा में चल रहा है. घटना के बाद चालक अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन छोड़ भाग गया. इधर मृतक का शव घर पर आते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. ग्रामीण बुधवार की सुबह बेनीपट्टी-मधुबनी स्टेट हाईवे को सरिसव गांव के पास जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त करने लगे. जाम के कारण तकरीबन 5 घंटे तक यातायात परिचालन पूरी तरह बाधित रहा. सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ मनोज कुमार और एसएचओ महेंद्र कुमार सिंह दल बल के साथ स्थल पर पहुंच लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. तब जाकर यातायात सुचारु हो सका.