13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 वाहन चालकों का लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित

मधुबनी : पांच व छह सितंबर के अंक में ट्रैफिक नियम की अनदेखी पर आधारित खबर के प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद परिवहन विभाग हरकत में आ गया. शुक्रवार को परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार ने शुक्रवार को ही समाहरणालय के सामने सकरी – मधुबनी मुख्य सड़क पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. वाहन […]

मधुबनी : पांच व छह सितंबर के अंक में ट्रैफिक नियम की अनदेखी पर आधारित खबर के प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद परिवहन विभाग हरकत में आ गया. शुक्रवार को परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार ने शुक्रवार को ही समाहरणालय के सामने सकरी – मधुबनी मुख्य सड़क पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया.

वाहन जांच में एमवीआई अरुण कुमार एवं प्रवर्तन अवर निरीक्षक अरुण कुमार तीनों पदाधिकारी ने मिलकर जांच अभियान में लगभग 38 वाहनों की जांच की. इनसे पैसे वसूल किये गये. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के जवान भी बिना हेलमेट के वाहन चलाते धराये, इनसे दो गुना राशि वसूल की गयी.
31 हजार का जुर्माना वसूला. परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि 29 मोटर साइकिल चालकों से 29 हजार की राशि हेलमेट नहीं पहनने के जुर्माना स्वरूप वसूली गयी. वहीं एक पुलिस कर्मी के बाइक पर त्रिपल लोड होने के कारण जुर्माना की राशि दो गुना वसूली गयी. उक्त पुलिस के सिपाही से 2 हजार की राशि वसूली गयी.
डीटीओ ने बताया कि नए परिवहन नियम को लागू कराने का जिम्मा जिन पदाधिकारी व कर्मियों को है अगर वे परिवहन के किसी नियम का उल्लंघन करते पाए जाते हैं तो उनसे दो गुणा राशि जुर्माना स्वरूप वसूली जायेगी. पुलिस अधिकारी, सिपाही, परिवहन विभाग के कर्मी अनुमंडल पदाधिकारी एवं कर्मी इस दायरे में आते है. इसलिए पुलिस के सिपाही से दो गुणा राशि वसूली गयी. उन्होंने बताया कि अभी जागरूकता के लिए सिर्फ हेलमेट की जांच हो रही है.
प्रदूषण व लाइसेंस की भी होगी जांच. परिवहन पदाधिकारी ने बताया ऐसे वाहन जिसमें प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं होगा, वैसे वाहन चालकों को 10 हजार की राशि जुर्माना स्वरूप वसूली जायेगी. बगैर लाइसेंस के वाहन चलाने पर 5 हजार का जुर्माना लगेगा. जबकि नाबालिग अगर वाहन चलाते पकड़े गए तो 25 हजार का जुर्माना व अभिभावक को जेल तक का प्रावधान है.
पांच वाहनों का बना सीजर
वाहन जांच में जुर्माना नहीं देने वाले एक दो पहिया, तीन ई रिक्शा, व एक ऑटो का सीजर बना दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि जुर्माना नहीं भरने वाले वाहन चालक के मामले को कोर्ट भेज दिया जायेगा. वाहन जांच अभियान लगातार जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें