मधुबनी : बिहार लोकल बॉडिज इंप्लाईज फेडरेशन व बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में नगर परिषद कर्मी 11 सूत्री मांग को लेकर 5 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. चार सितंबर को मशाल जुलूस निकाला जायेगा. गुरुवार को नगर परिषद विवाह भवन में नप कर्मियों की बैठक रामाशीष राम की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान मंत्री मकबूल अहमद ने कहा कि 11 सूत्री मांग को लेकर 20 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया गया था.
हमारी मांगों में आउट सोर्सिंग की समाप्ति, दैनिक कर्मियों को 18 हजार रुपये वेतन, अनुकंपा पर नियुक्ति करने सहित अन्य मांग शामिल है. बैठक को मोख्तार अहमद, शशिकांत मिश्र, अनिल कुमार, वीरेंद्र झा,श्याम झा, सत्य नारायण राम सहित अन्य ने संबोधित किया. मौके पर जगदीश राम, महेंद्र राम, बब्लू कुमार, राम संतोष राम, शंभू राम, शिबू राम, अशोक राम, सत्तो राम सहित अन्य उपस्थित थे.