मधुबनी : बिहार राज्य पुस्तकालयाध्यक्ष संघ के जिला ईकाई के तत्वावधान में अशर्फी नारायण यादव जिला केन्द्रीय पुस्तकालय सभागार में पुस्तकालय विज्ञान के जनक पद्मश्री डॉ. एस आर रंगनाथन के 127 वीं जयंती पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस समारोह के रूप में सोमवार को मनाई गयी.कार्यक्रम का उद्धाटन विशिष्ट अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विद्यानन्द ठाकुर, पूर्व लोक अभियोजक सह बिहार स्टेट बॉर कॉउसिल सदस्य अधिवक्ता दीनानाथ यादव,एन के मंडल,बलराम पासवान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
साथ ही डॉ. रंगनाथन के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण किया. समारोह को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री ठाकुर ने कहा कि डॉ. रंगनाथ पुस्तकालय विज्ञान जगत के पुरोधा थे. जिन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया.
वहीं अधिवक्ता दीनानाथ यादव ने कहा कि पुस्तकालय विज्ञान पर आधारित क्वीज होनी चाहिए.जिलाध्यक्ष बलराम पासवान ने कहा शिक्षकों की तरह पुस्तकालयाध्यक्षों को बेहतर कार्य करने के फलस्वरूप शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य अथवा राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार के लिए चयनित किया जाना चाहिए. साथ ही कार्यक्रम को राजेश कुमार, नंद कुमार मंडल,राम सुन्दर पासवान, राम प्रसाद राम,विजय कुमार विमल,अशोक कुमार, ओम प्रकाश सिंह, राजेश कुमार दास, कविता कुमारी ने अपने विचार रखे.

