प्रधानाचार्य ने वार्ता में मांगों को पूरा करने का दिया आश्वासन
Advertisement
नवोदय विद्यालय के छात्रों ने मांगों को लेकर की हड़ताल
प्रधानाचार्य ने वार्ता में मांगों को पूरा करने का दिया आश्वासन मधुबनी :नवोदय विद्यालय रामपट्टी में मंगलवार को विद्यालय के छात्रों ने खाना के गुणवत्ता में सुधार के लिए हड़ताल कर दिया. दिन के एक बजे तक छात्रों ने खाना का बहिष्कार किया. प्रधानाचार्य टीपी सिंह के समझाने व खाना के गुणवत्ता में सुधार के […]
मधुबनी :नवोदय विद्यालय रामपट्टी में मंगलवार को विद्यालय के छात्रों ने खाना के गुणवत्ता में सुधार के लिए हड़ताल कर दिया. दिन के एक बजे तक छात्रों ने खाना का बहिष्कार किया. प्रधानाचार्य टीपी सिंह के समझाने व खाना के गुणवत्ता में सुधार के बाद छात्रों ने हड़ताल खत्म कर खाना खाया. प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्र अपनी कुछ मांगों को लेकर हड़ताल किये थे. उनकी मांगें थी कि विद्यालय के मेस में खाना स्वादिष्ट नहीं बनता है.
देर रात तक जेनरेटर की सुविधा प्रदान करने एवं सुबह में नहाने के समय बिजली नहीं रहने के कारण नहाने में समस्या होती है. इसलिए सुबह में जेनरेटर की व्यवस्था करें. छात्रों की मांग के संबंध में प्रधानाचार्य ने कहा कि मेस इंचार्ज के निलंबन के कारण वहां कर्मी नहीं है. जो अस्थायी कर्मी है उसे हिदायत दी गयी है कि अच्छा खाना बनाएं. साथ ही दो छात्रों को भी खाना बनाने की देख रेख के लिए कहा गया है.
देर रात तक जेनरेटर के चालू रखने के संबंध में प्रधानाचार्य ने कहा कि नवोदय विद्यालय का नियम 10.30 बजे रात्रि तक चलाने का है. फिर भी एक घंटा और जेनरेटर की सुविधा छात्रों को दी जायेगी एवं सुबह में नहाने के समय एक घंटा जेनरेटर चलाने का निर्णय लेकर छात्रों की मांग पूरी की गयी. छात्रों की मांग पूरी होते ही छात्रों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर खाना खाने के लिए चले गए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement