बाढ़ की त्रासदी : आधा दर्जन पंचायतों में बाढ़ की स्थिति गंभीर, 200 से अिधक परिवार हैं विस्थािपत
बेनीपट्टी : प्रखंड क्षेत्र के आधे दर्जन पंचायतों में बाढ़ की स्थिति भयावह हो गयी है. सोमवार की देर रात से अब तक प्रखंड के नदियों के तटबंध सात जगहों पर टूट गया है. जिससे आसपास के गांव व टोले देखते ही देखते टापू में तब्दील हो गया. लोग त्राहिमाम करने लगे. हजारों परिवार बेघर हो गये.
प्रखंड के करीब दो सौ से अधिक परिवार विस्थापित होकर आसपास के विद्यालय भवन, स्टेट हाईवे और उंचे स्थलों पर शरण ले रखे हैं. आधे दर्जन गांव के लोगों का मुख्यालय और मुख्य सड़क से संपर्क भंग हो गया है. हजारों परिवार अपने घर में घुसे पानी के बीच ही रहने को विवश हैं. जिन्हें तत्काल भोजन पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
विदित हो कि प्रखंड के नजरा में दो जगह महाराजी बांध टूट गया है. अगरोपट्टी में भी करीब 10 से 15 फीट की दूरी में महाराजी बांध टूट गया. रानीपुर में दो जगहों पर10 और 15 फीट की दूरी में महाराजी बांध टूट गया है. बसैठ से एक किलोमीटर पूरब असलम चौक से रानीपुर गांव तक जाने वाली बांध मदरसा के पास टूट गया है. वहीं अधवारा समूह की नदी का शिवनगर स्थित बांध टूट गया. गांगुली गांव में भी रिंग बांध टूटने से गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. शिवनगर गांव में सोमवार की रात राजकुमारी ताराकांत आईटीआई भवन के पीछे स्थित बंसदेवा तटबंध भी ग्रामीणों के अथक प्रयास के बावजूद बढ़ते जल स्तर के भारी दबाब से टूट गया.