राजनगर : बेल्हवार गांव में हुई डकैती मामले में पुलिस ने कलुआही थाना क्षेत्र के नरार कोठी निवासी शिवकुमार पासवान को उनके ससुराल ठीका क्योटा से गिरफ्तार किया है.
उन्होंने डकैती की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है. वहीं पुलिस को इस मामले में कई सुराग मिला है. आरोपित को पुलिस ने जेल भेज दिया है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने मंगरौनी नवटोली गांव में पिछले 3 जुलाई को हुई गोली कांड के आरोपित नवटोली निवासी लक्की सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.