14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता से 14 लाख रुपये चोरी कर भागा युवक पकड़ाया

बेनीपट्टी : कोलकाता के सेठ बसंत कसेरा के यहां ड्राइवरी कर रहा युवक सेठ के घर से चोरी कर 14 लाख रुपये की चोरी कर भाग निकला. वह युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया. सोमवार की देर शाम कोलकाता पुलिस के एसआई टौमी हाजरा के नेतृत्व में कोलकाता से चार वाहनों से आयी पुलिस ने […]

बेनीपट्टी : कोलकाता के सेठ बसंत कसेरा के यहां ड्राइवरी कर रहा युवक सेठ के घर से चोरी कर 14 लाख रुपये की चोरी कर भाग निकला. वह युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया. सोमवार की देर शाम कोलकाता पुलिस के एसआई टौमी हाजरा के नेतृत्व में कोलकाता से चार वाहनों से आयी पुलिस ने अरेर पुलिस के सहयोग से तीन जगहों पर छापेमारी कर 11 लाख 48 हजार 5 सौ रुपये बरामद कर ली.

जानकारी के अनुसार अरेर थाना के नवकरही बुढ़वन गांव निवासी मिंटू झा कोलकाता स्थित शेक्सपियर थाना क्षेत्र में एक सेठ के यहां बतौर ड्राइवर के रूप में पिछले 10-12 वर्षों से नौकरी कर रहा था. जो 20 जून को अपने मालिक के घर पर सुनसान का फायदा उठा 14 लाख रुपया लेकर फरार हो गया. आरोपित पिंटू कोलकाता से भागकर अपने गांव नवकरही बुढ़वन आ गया. आरोपित मिंटू 10 लाख 48 हजार 5 सौ रुपये बेनीपट्टी थाना के अकौर गांव स्थित अपनी मौसी कामिनी देवी को रखने के लिये दे दिया.

फिलहाल कामिनी देवी ब्रह्मपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय की एचएम हैं. उनके पति वरुण झा भाजपा के पंचायत अध्यक्ष हैं. वहीं आरोपित मिंटू ने कुछ रुपये अपनी मां रीता देवी और शेष रुपये अरेर थाना के ब्रह्मपुरा गांव स्थित अपनी नाना दयानाथ ठाकुर की पत्नी शीला देवी के हवाले कर दिया. चोरी के बाद सेठ ने अपने दूसरे ड्राइवर पर चोरी का दबाव बनाया तो ड्राइवर ने मिंटू का नाम बताया. फिर सेठ ने 22 जून को मिंटू के खिलाफ कोलकाता के शेक्सपियर सारणी थाना में केस दर्ज कराया. जिसके बाद कोलकाता पुलिस आरोपित मिंटू की तलाश शुरु की.

फिर मोबाइल लोकेशन के आधार पर सोमवार को दरभंगा में मौजूद आरोपित मिंटू को कोलकाता पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. आरोपित को हिरासत में लेकर कोलकाता पुलिस ने अरेर पुलिस के सहयोग से उसकी निशानदेही पर उसके घर नवकरही पहुंच आरोपित मिंटू की मां के पास से 50 हजार रुपये बरामद की. फिर उसकी निशानदेही पर ही पुलिस बल अरेर थाना के ब्रह्मपुरा स्थित उसकी नानी शीला देवी पति दयानाथ ठाकुर के घर पहुंच छापेमारी कर 50 हजार रुपये बरामद करने में सफलता हासिल की. सूत्रों के अनुसार चोरी के शेष रुपये ब्रह्मपुरा स्थित आरोपित की नानी के पास होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. इस बावत पुलिस जांच प्रभावित होने का हवाला देकर फिलहाल कुछ भी जानकारी देने से परहेज कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें