27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस पलटने से 15 यात्री घायल

झंझारपुर : मधुबनी से लखनौर के नेमुआ जा रही बस दसौन आमरूपी गांव के निकट पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें 15 यात्री घायल हो गये. घटना शनिवर दोपहर के बाद हुई. बस पलट कर नीचे खेत मे चली गई. दुर्घटना के समय बस में लगभग 25 यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि […]

झंझारपुर : मधुबनी से लखनौर के नेमुआ जा रही बस दसौन आमरूपी गांव के निकट पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें 15 यात्री घायल हो गये. घटना शनिवर दोपहर के बाद हुई. बस पलट कर नीचे खेत मे चली गई. दुर्घटना के समय बस में लगभग 25 यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि चालक को नींद आ जाने के कारण बस पलटी है. घायलों में आठ लोग इलाज के लिए तमुरिया के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. सूचना मिलने पर लखनौर थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंच तहकीकात की है.

घायलों में तेघरा निवासी जुबैदा खातून, आमरूपी के शिव देवी, बिहारपुर के ललिता देवी, तेघरा के मसूद अख्तर, मो. अफरोज, सुंदर विराजित के कुमारकांत पाल, नेमुआ निवासी लाल मोहम्मद शामिल है. इलाज करा रहे यात्रियों में मसूद अख्तर, ललिता देवी, लाल मोहम्मद ने बताया कि चालक को झपकी आने की बात कही जा रही है. वैसे सभी यात्री खतरे से बाहर हैं. चालक और खलासी के भी घायल होने की जानकारी है. बस पलटने के बाद चालक और खलासी खुद का इलाज के बहाने फरार हो गया. लखनौर थानाध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि घटना स्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है. तमुरिया अस्पताल भी पुलिस अधिकारी बयान लेने पहुंच गये हैं.

जमीन मामले की हुई सुनवाई

बाबूबरही. थाना दिवस के अवसर पर सीओ सतीश कुमार व एसआई अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में जमीन मामले की सुनवाई की गई. जिसमें जमीन विवाद से जुड़े आधे दर्जन से अधिक मामलों की सुनवाई हुई. बताया गया कि थाना क्षेत्र के सुनपताही, बसहा, परसा, मदना, भूपट्टी सहित कई गांव के फरियादी पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें