18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी के जलस्तर में वृद्वि से दो गांवों में घुसा बाढ़ का पानी

मधुबनी/किसनपुर : कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी से गढ़गांव पंचायत के गोबरगढ़ा एवं लूचवनी गांवों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है़ नदी के जलस्तर में वृद्वि होने से सौ परिवार प्रभावित हुए हैं. बाढ़ के कारण जहां गोबरगढ़ा गांव के दो दर्जन परिवार विस्थापित होकर ऊंची जगहों का शरण ले रखे है़ं […]

मधुबनी/किसनपुर : कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी से गढ़गांव पंचायत के गोबरगढ़ा एवं लूचवनी गांवों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है़ नदी के जलस्तर में वृद्वि होने से सौ परिवार प्रभावित हुए हैं. बाढ़ के कारण जहां गोबरगढ़ा गांव के दो दर्जन परिवार विस्थापित होकर ऊंची जगहों का शरण ले रखे है़ं वहीं गोबरगढ़ा एवं लूचवनी के 70 परिवारों के घर आंगन में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है़

दोनों गांवोंं के लोगों के आवागमन लिए एकमात्र सुविधा नाव ही रह गयी है़ बताया जा रहा है कि कोसी बराज से 63 हजार क्यूसेक पानी ही डिस्चार्ज किया गया है़ पानी डिस्चार्ज करने के बाद गढ़गांव पंचायत में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न कर दी है़
इधर बाढ़ की सूचना पाते ही मधेपुर के अंचल अधिकारी नरेश प्रसाद सिन्हा एवं प्रभारी सीआई मो़ अब्बास ने गोबरगढ़ा एवं लूचवनी गांव पहुंचकर प्रभावित परिवारों की समस्याएं सुनी़ं सीओ ने बताया कि सुरक्षात्मक बांध बांधने के कारण ही गोबरगढ़ा एवं लूचवनी गांव में बाढ़ की स्थित उत्पन्न हुई है़ उन्होंने बताया कि यह रिपोर्ट उच्चाधिकारी को भेजी जायेगी. इधर इंजीनियरों का मानना है कि सुरक्षात्मक बांध बनाकर प्रकृति से छेड़छाड़ किया गया है़
इस कारण बाढ़ जैसी स्थित उत्पन्न हुई है़ सुरक्षात्मक बांध पर नदी के पानी का काफी दबाव बना हुआ है़ कभी भी यह बांध टूट सकता है़ अगर यह सुरक्षात्मक बांध टूटता है, तो कोसी तटबंध के बीच के एक दर्जन से अधिक गांवों की आबादी को तबाही का मंजर दे सकता है़ हालांकि इस सुरक्षात्मक बांध को बचाने के लिए एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टरों से बांध पर मिट्टी देने का कार्य चल रहा है़ मधुबनी के जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं झंझारपुर के अनुमंडल पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि मधेपुर के अंचल अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें