बासोपट्टी : प्रखंड क्षेत्र में एक खूंखाड़ गाय ने एक अधेड़ व्यक्ति की जान ले ली है. वहीं गाय भी एक दिन बाद मर गयी. जानकारी के अनुसार घटना बभनदई पोखरा के भिंडा पर बसे पासवान टोला की है. मानसिंहपट्टी गांव के एक ग्रामीण के गाय की मानसिक संतुलन बिगड़ गयी थी. गाय रात में ही घर से भाग गयी.
गाय के बभनदई पोखरा पर होने की खबर पर मानसिंहपट्टी निवासी परिक्षण राम उसे काबू करने पहुंचे. लेकिन गाय इतना बेकाबू थी कि उसे वहीं पटक दिया. इस घटना को देख सागर पासवान उक्त व्यक्ति को गाय से बचाने पहुंचा. जहां उक्त गाय ने सागर पासवान को कई बार पटक कर बेहोश कर दिया. इस दौरान दर्जनों लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद गाय को काबू में कर उसे वहीं एक पेड़ से बांध दी.