9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू

मधुबनी : वृद्धजनों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से वृद्धजन पेंशन योजना लागू की गई है. इस योजना के तहत जिले के 60 वर्ष से 79 वर्ष तक आयु वर्ग के सभी महिला एवं पुरुषों को 400 रुपया प्रतिमाह एवं 80 वर्ष था उससे उपर के वृद्धजन को 500 रुपया […]

मधुबनी : वृद्धजनों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से वृद्धजन पेंशन योजना लागू की गई है. इस योजना के तहत जिले के 60 वर्ष से 79 वर्ष तक आयु वर्ग के सभी महिला एवं पुरुषों को 400 रुपया प्रतिमाह एवं 80 वर्ष था उससे उपर के वृद्धजन को 500 रुपया प्रतिमाह पेंशन योजना चालू की गयी है. इस योजना के तहत जिले भर में एक जून से आवेदन प्रपत्र लिया जा रहा है. इस योजना के तहत लाभुकों को अप्रैल 2019 से मासिक पेंशन का भुगतान होगा. पेंशन स्वीकृत पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी होंगे.

कैसे करें निबंधन. सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक पूनम कुमारी ने कहा कि कोई आवेदक महिला या पुरुष जिनकी आयु 60 वर्ष या उपर है. उन्हें किसी भी प्रकार के अन्य पेंशन प्राप्त नहीं है. वे मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन पाने के हकदार हैं. चाहे वे किसी जाति संप्रदाय या वर्ग के हो. अपने प्रखंड स्थित आरटीपीएस कांउटर से विहित प्रपत्र में दो फोटो रंगीन के साथ आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करते समय आधार कार्ड का स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति, बैंक खाता पासबूक की छाया प्रति(आइएफएससी) कोड सहित एवं आधार कार्ड के उपयोग एवं बैंक सीडिंग से सहमति पत्र देना होगा.
सहायक निदेशक ने बताया कि इस नई योजना में बड़े पैमाने पर आवेदकों के आरटीपीएस काउंटर पर आने की संभावना को देखते हुए प्रखंडवार एवं पंचायत वार निर्धारित रोस्टर के अनुसार सभी संबंधित कर्मियों में पंचायत सचिव, टैक्स दारोगा, इंदिरा आवास सहायक की प्रतिनियुक्ति आरटीपीएस काउंटरों पर किया गया है. प्रखंडों के आरटीपीएस काउंटर पर भीड़ बढ़ने पर अतिरिक्त काउंटर लगाने की व्यवस्था की गई है. योजना का प्रचार प्रसार के लिए माईकिंग, बैनर, पोस्टर आदि से किया जा रहा है. मुखिया, वार्ड पार्षद को भी इस संबंध में जानकारी दी गई है कि कोई लाभुक छूट न पाए.
पेंशन योजना के तहत 2053 आवेदन आए. सामाजिक सुरक्षा के निदेशक पूनम कुमारी ने बताया कि चार दिनों में जिले के 21 प्रखंडों से इस योजना में शामिल होने के लिए अब तक 2053 आए है.
इनमें अंधराठाढी प्रखंड से 114, बाबूबरही से 47, बासोपट्टी से 8, बेनीपट्टी से 76, बिस्फी से 275, घोघरडीहा से 99, हरलाखी से 282, जयनगर से 2, झंझारपुर से 118, कलुआही से 159, खजौली से 12, लदनियां से 38, लखनौर से 8, लौकहा से 115, लौकही से 149, मधेपुर से 149, मधेपुर में 60, मधुबनी 192, मधवापुर में 102, पंडौल में 86, फुलपरास में 10, राजनगर से 101, आवेदन प्राप्त हुआ है. इनमें से सारी प्रक्रियाओं के बाद अब तक 41 आवेदनों की स्वीकृति प्रदान की गई है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel