15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभारी ने सिविल सर्जन को उपलब्ध करायी आशा कार्यकर्ताओं की सूची

मधुबनी : सदर अस्पताल में अनाधिकृत रूप से उपस्थित रहने वाली आशा कार्यकर्ताओं की सूची प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहिका के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा अग्रेतर कारवाई के लिए सिविल सर्जन को उपलब्ध कराया गया है. प्रभारी द्वारा उपलब्ध कराये गयी सभी 30 आशा कार्यकर्ताओं से सीएस द्वारा स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. विदित हो कि रहिका पीएचसी […]

मधुबनी : सदर अस्पताल में अनाधिकृत रूप से उपस्थित रहने वाली आशा कार्यकर्ताओं की सूची प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहिका के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा अग्रेतर कारवाई के लिए सिविल सर्जन को उपलब्ध कराया गया है. प्रभारी द्वारा उपलब्ध कराये गयी सभी 30 आशा कार्यकर्ताओं से सीएस द्वारा स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. विदित हो कि रहिका पीएचसी के अंतर्गत कार्यरत जिन 30 आशा कार्यकर्ता की सूची उपलब्ध करायी गयी है. इनमें से अधिकांश के अनाधिकृत रूप से सदर अस्पताल में प्रतिदिन रहने का मामला सामने आया है.

उपलब्ध सूची में केंद्र संख्या 42 की आशा मुन्नी देवी, केंद्र संख्या 219 की नसीमा खातून, केंद्र 101 नीलम देवी, केंद्र 70 रंभा देवी, केंद्र 229 रीना देवी, केंद्र 224 इनर देवी, केंद्र 41 वर्षा श्रीवास्तव, केंद्र 52 उषा देवी, केंद्र 239 कुमारी ममता, केंद्र 62 सीता देवी, केंद्र 106 बबीता देवी, केंद्र 238 सुधीरा देवी, केंद्र 95 वीणा देवी, केंद्र 91 बीणा देवी, केंद्र 94 आशा देवी, केंद्र 223 आशा देवी, केंद्र 96खैरून निशा, केंद्र 98 मरियम खातून, केंद्र 31 विमला देवी, केंद्र 45 सुधा देवी, केंद्र 97 उषा देवी, केंद्र 26 रंजू देवी, केंद्र 21 अंबी देवी, केंद्र 28 शकुंतला देवी, केंद्र 22 शांति देवी, केंद्र 90 यशोदा देवी, केंद्र 93 सुनिता देवी, केंद्र 84 सगीरा खातून, केंद्र 80 पानो देवी व केंद्र 74 की रेणु देवी शामिल है.

इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से जानकारी के लिए जब मोबाइल से संपर्क किया गया. तो उनका सरकारी मोबाइल 9470003442 स्वीच ऑफ था. जिसके पीएचसी रहिका के स्वास्थ्य प्रबंधक प्रभात रंजन ने इस संबंध में बताया कि सीएस को दिये गये सभी 30 आशा कार्यकर्ता अनाधिकृत रूप से सदर अस्पताल में उपस्थित रहती है.

साथ इनमें से अधिकांश आशा कार्यकर्ताओं द्वारा पीएचसी स्तर पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में अभिरूचि नहीं ली जाती है. जिसके लिए प्रभारी द्वारा समीक्षा के बाद सभी आशा कार्यकर्ता से स्पष्टीकरण पुछा जायेगा. साथ ही इनके क्रियाकलापों की गहनता से जांच किया जायेगा. तथा अग्रेतर कारवाई के लिए पुन: सीएस को प्रतिवेदन सौंपा जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel