25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद और मधुबनी में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

औरंगाबाद / मधुबनी : बिहार के दो जिलों औरंगाबाद और मधुबनी में सोमवार को हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. औरंगाबाद में जहां वाहन ने पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वाहन पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं, मधुबनी में स्कूल बस ने बाइक सवार को रौंद […]

औरंगाबाद / मधुबनी : बिहार के दो जिलों औरंगाबाद और मधुबनी में सोमवार को हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. औरंगाबाद में जहां वाहन ने पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वाहन पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं, मधुबनी में स्कूल बस ने बाइक सवार को रौंद डाला, जिससे बाइक सवार की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बस में आग लगा दी.

जानकारी के मुताबिक, औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव के समीप एक वाहन ने पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी जिस पर सवार तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. घटना के बारे में पता चला कि अल्पा गांव से बरात कर लौट रहे थे. गाड़ी जैसे ही पचरुखिया गांव के समीप पहुंची कि चालक अपना संतुलन वाहन से खो बैठा और गाड़ी पेड़ से टकरा गयी. हादसे में सोनू कुमार और शिवा कुमार की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

वहीं, मधुबनी जिले के साहरघाट के पहिपुरा के पास एक स्कूल बस ने बाइक सवार को कुचल डाला. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत मौके पर ही हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने स्कूल बस को आग के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें