14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाकपा माले की दो दिवसीय जिला बैठक संपन्न, संगठन मजबूती पर हुआ मंथन

AURANGABAD NEWS.भाकपा माले की दो दिवसीय जिला बैठक भखरुआं पटना रोड स्थित पार्टी कार्यालय में जिला सचिव मुनारिक राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भाकपा माले के मगध जोनल प्रभारी अमर भी शामिल हुए.

फोटो-54-बैठक में मौजूद भाकपा माले नेता प्रतिनिधि, दाउदनगर भाकपा माले की दो दिवसीय जिला बैठक भखरुआं पटना रोड स्थित पार्टी कार्यालय में जिला सचिव मुनारिक राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भाकपा माले के मगध जोनल प्रभारी अमर भी शामिल हुए. बैठक की शुरुआत दिवंगत नेताओं व कार्यकर्ताओं की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ की गयी. इसके बाद केंद्रीय एवं राज्य कमेटी से जारी सर्कुलर का पाठ किया गया. टाउन सचिव बिरजू चौधरी ने बताया कि बैठक में पार्टी सदस्यता भर्ती व नवीकरण अभियान को तेज करने और निर्माण मजदूर समेत सभी जनसंगठनों की सदस्यता बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया. संभावित अप्रैल माह में होने वाले राज्य सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए 15 मार्च को प्रस्तावित औरंगाबाद जिला सम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए सभी प्रखंडों में सम्मेलन आयोजित करने व निचली कमेटियों के पुनर्गठन व सुदृढ़ीकरण पर सहमति बनी. बैठक में निर्णय लिया गया कि दिवंगत महासचिव विनोद मिश्र की स्मृति में 18 से 24 दिसंबर तक साप्ताहिक संकल्प दिवस मनाया जायेगा. इसके अलावा प्रखंड सम्मेलनों की तिथि भी निर्धारित की गयी. आठ फरवरी को ओबरा प्रखंड, 15 फरवरी को गोह प्रखंड, 18 फरवरी को हसपुरा प्रखंड व 20 फरवरी को अंबा प्रखंड का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. इस मौके पर पूर्व जिला सचिव जनार्दन प्रसाद सिंह, दाउदनगर प्रखंड सचिव चंद्रमा पासवान, नगर सचिव बिरजू चौधरी, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि राजकुमार भगत, गोह प्रखंड सांसद प्रतिनिधि देवरुल पासवान, हसपुरा प्रखंड सचिव दिनेश राम, हसपुरा प्रभारी कामता प्रसाद यादव, देव प्रखंड सचिव सुनील यादव, अंबा प्रखंड सचिव रमेश पासवान, बारुण प्रखंड सचिव कृष्णा सिंह, सत्येंद्र नारायण सिंह अधिवक्ता, अलकारी देवी, कमलदेव पासवान, कैलाश पासवान, गुड्डू चंद्रवंशी, नरेंद्र कुमार, अवधेश गिरि सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel