14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय लोक अदालत में 335 वादों का हुआ निष्पादन

AURANGABAD NEWS.अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय दाउदनगर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी विकास कुमार, श्वेताभ शांडिल्य, सिविल जज जूनियर डिवीजन, विधिक संघ दाउदनगर के अध्यक्ष निरंजन सिंह और सचिव धर्मेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया.

फोटो 53- राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन करते एसजेडीएम विकास कुमार एवं अन्य प्रतिनिधि, दाउदनगर अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय दाउदनगर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी विकास कुमार, श्वेताभ शांडिल्य, सिविल जज जूनियर डिवीजन, विधिक संघ दाउदनगर के अध्यक्ष निरंजन सिंह और सचिव धर्मेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से दो बेंच का गठन किया गया. बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों बेंचों में मिलाकर कुल 335 वादों का निष्पादन किया गया. बेंच संख्या 12 में एसडीजेएम विकास कुमार व अधिवक्ता अरुण कुमार ने सुलहनीय वाद 126, बीएनएसएस के 162 वाद और 163 बीएनएनएस के 74 वाद व आपराधिक मामलों के 46 वादों का निष्पादन किया गया. बेंच संख्या- 13 में श्वेताभ शांडिल्य, सिविल जज जूनियर डिवीजन एवं अधिवक्ता तपसी सिंह ने आपराधिक मामलों के कुल 36 वादों का निष्पादन किया. बताया गया कि कई पुराने वादों व पति-पत्नी ,देवर- भाभी और पिता- पुत्र का विवाद सुलह हो जाने के कारण निष्पादन किया गया. बीएसएनल व बिजली विभाग से संबंधित मामलों का भी निस्तारण किया गया. अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी ने कहा कि अगले राष्ट्रीय लोक अदालत में और अधिक सुलहनीय वादों का निष्पादन कराने के लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel