20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 साल का टूटा रिकार्ड, जलस्तर सामान्य से 30 फुट नीचे

अधिकांश चापाकल खराब, पानीके लिये मच रहा हाहाकार चापाकल को ठीक करने केलिए अब पीएचईडी विभाग ने संभाली शहर में कमान ग्रामीण इलाकों का जलस्तरभी तेजी से जा रहा नीचे मधुबनी : शहर मे दिन व दिन पानी की स्थिति खराब होती जा रही है. पानी के लिये हाहाकार मच रहा है. आलम यह है […]

अधिकांश चापाकल खराब, पानीके लिये मच रहा हाहाकार

चापाकल को ठीक करने केलिए अब पीएचईडी विभाग ने संभाली शहर में कमान
ग्रामीण इलाकों का जलस्तरभी तेजी से जा रहा नीचे
मधुबनी : शहर मे दिन व दिन पानी की स्थिति खराब होती जा रही है. पानी के लिये हाहाकार मच रहा है. आलम यह है कि शहर में जलस्तर सामान्य से 30 फुट से ज्यादा नीचा चलागया है.
जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 17 से बीस फुट नीचे. यह पिछले तीसा साल में अब तक का सबसे नीचे गया जलस्तर माना जा रहा है. जलस्तर के सामान्य से कारण शहर का अधिकांश चापाकल पानी देना बंद कर दिया है. पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि 11 मई को जो विभाग द्वारा पानी की सतह की नापी की गई. उसके अनुसार मुख्यालय के जलस्तर में पानी का लेयर 30 फुट तक नीचा चला गया है. श्री कुमार ने बताया कि लगातार पानी के लेयर गिरने के कारण चापाकल पानी देना बंद कर दिया है. जानकारी के अनुसार शहर में गरमी से पहले चापाकल 15 से सतरह फुट पर लेयर मिल जाता था. पर इन दिनों 45 फुट पर लेयर मिल रहा है. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें