झंझारपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झंझारपुर नगर इकाई द्वारा महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सली हमला में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी. एवीभीपी से जुड़े छात्रों ने कैंडल निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस अवसर पर ललित नारायण जनता महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष सह एवीभीपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विष्णु विज्ञान झा ने कहा कि नक्सलियों की यह कायरतापूर्ण हमला है. जिसकी जितनी भी निंदा की जाय वह कम है. मौके पर नगर मंत्री सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हिमकर कौंडिल्य, छात्र संघ महासचिव रामशंकर ठाकुर, छात्र संघ संयुक्त सचिवबिपुल कुमार सिंह, मो. नसीम, पारस चौधरी, सौरभ, रौशन ठाकुर, प्रिंस, आयुष झा, रोशन कामती भी उपस्थित थे. कैंडल मार्च काॅलेज गेट से कोर्ट चौक, अनुमंडल चौक होते हुए पुनः कॉलेज गेट पर पहुंच समाप्त हुआ.