29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सड़क हादसों में चार युवकों की मौत

मधुबनी/बेनीपट्टी : बेनीपट्टी और अरेर थाना क्षेत्र में दो जगह अलग-अलग स्थान पर हुए सड़क हादसे में चार युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार पहली घटना बेनीपट्टी मुख्यालय के विद्यापति चौक के पास बुधवार देर रात की है. जहां अनियंत्रित एक बाइक सवार विद्यापति स्मारक से टकरा गया. जिससे उसकी बाइक के परखच्चे […]

मधुबनी/बेनीपट्टी : बेनीपट्टी और अरेर थाना क्षेत्र में दो जगह अलग-अलग स्थान पर हुए सड़क हादसे में चार युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार पहली घटना बेनीपट्टी मुख्यालय के विद्यापति चौक के पास बुधवार देर रात की है. जहां अनियंत्रित एक बाइक सवार विद्यापति स्मारक से टकरा गया. जिससे उसकी बाइक के परखच्चे उड़ गये.

दुर्घटना में वह व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. परिजनों ने उसे दरभंगा के एक हॉस्पिटल ले गये. उक्त अस्पताल में भी चिकित्सकों द्वारा इलाज करने से इनकार कर दिया गया. फिर परिजनों ने पारस हॉस्पिटल दरभंगा में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान बेनीपट्टी थाना के उच्चैठ गांव निवासी प्रकाश गिरि के पुत्र दिलीप कुमार गिरि (35) के रुप में की गयी है.

मृतक की 10 साल पहले शादी हुई थी. उसे 7 साल का एक पुत्र है. वहीं दूसरी घटना अरेर थाना के मुरैठ गांव स्थित जयनगर रहिका एनएच-105 सड़क पर हुई. जिसमें बाइक सवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी. जिससे बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिये सदर अस्पताल मधुबनी ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने पीएमसीएच पटना के लिये रेफर कर दिया. पटना ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान कोशी बीरपुर निवासी श्री नारायण झा के पुत्र मन्नू कुमार झा उर्फ महाकाल (25) के रूप में की गयी है.

वही दूसरे युवक सत्यम चौधरी की मौत निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान हो गयी. बताया जा रहा है कि मृतक अरेर थाना के रामनगर स्थित अपने नाना गांव में बतौर अस्थायी रूप से रहता था. वहीं दूसरी ओर अरेर चौक के निकट विपरित दिशा से आ रहे बाइक के आमने-सामने की टक्कर में अरुण कामत की मौत हो गई. जबकि दूसरे बाइक चालक सत्यम चौधरी की भी मौत इलाज के दौरान निजी क्लीनिक में हो गयी.

जानकारी के अनुसार बिस्फी थाना क्षेत्र के परसौनी बिचना टोल निवासी अरुण कामत, रंजीत कामत और अजित कुमार तीनों चचेरा भाई घरेलू कार्य से रहिका आया था. वापस जाने के क्रम में दुर्घटना हुई. अरुण की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें