मधुबनी : मंडल कारा रामपट्टी में बंद विचाराधीन कैदी राम भरोस दास (30 वर्ष) ने शनिवार की सुबह आत्म हत्या की नीयत से गर्दन को धारदार वस्तु से काट लिया. कैदी के शरीर से निकलते खून को देखकर जेल कर्मियों ने आनन -फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सदर अस्पताल के ओटी में घायल कैदी का प्राथमिक उपचार किया गया.
पर कैदी की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे डीएमसीएच बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया. जेल अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि डीएमसीएच में कैदी की हालत स्थिर बनी हुई है. वे कैदी के साथ डीएमसीएच में उसका इलाज करा रहे हैं. जेल अधीक्षक ने बताया कि सुबह 9 बजे के आसपास उक्त कैदी ने खाना परोसने वाले चम्मच को धारदार बनाकर स्वयं अपनी गला रेत लिया.
जानकारी के अनुसार मंडल कारा में उक्त कैदी चार नंबर वार्ड में भर्ती था. बताया जा रहा है कि सकरी थाना कांड संख्या 50/19 का आरोपी है. कैदी राम भरोस दास झंझारपुर थाना के बेलराही गांव का निवासी है. जेल अधीक्षक ने बताया कि लगभग 10 दिन पूर्व वह जेल आया था.