22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत, प्राथमिकी

मधवापुर : थाना क्षेत्र के एक निजी क्लिनीक में इलाज के लिए भर्ती प्रसूता महिला की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई. इस संबंध में महिला के पिता के बयान पर शनिवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फर्द बयान के अनुसार थाना क्षेत्र के बिरित निवासी शिवजी मंडल की 25 वर्षीय गर्भवती […]

मधवापुर : थाना क्षेत्र के एक निजी क्लिनीक में इलाज के लिए भर्ती प्रसूता महिला की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई. इस संबंध में महिला के पिता के बयान पर शनिवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फर्द बयान के अनुसार थाना क्षेत्र के बिरित निवासी शिवजी मंडल की 25 वर्षीय गर्भवती पुत्री सोनी देवी को दर्द व रक्त श्राव की शिकायत पर पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकत्सिकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

जहां से जाने के क्रम में बैरबा गांव के समीप एनएच 104 के किनारे स्थित एक निजी क्लिनिक के चिकत्सिकों व कर्मियों द्वारा बेहतर इलाज का भरोसा दिलाने पर उसे उसी क्लिनीक में भर्ती कराया गया. शुक्रवार की देर शाम चिकत्सिकों ने महिला का ऑपरेशन कर मृत नवजात को बाहर निकाला.

लेकिन उसके कुछ ही देर बाद महिला की भी मौत हो गयी. जब परिजनों को इसकी भनक लगी तो वह चिकत्सिक को खोजने लगे. लेकिन तब तक चिकत्सिक व कर्मी क्लिनीक छोड़कर फरार हो चुके थे. खोजबीन के क्रम में अस्पताल के एक कंपाउंडर को परिजनों ने पकड़ लिया. साथ ही पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनिल कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. फिर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु मधुबनी भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मृतिका के पिता द्वारा दिये गए बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पकड़ाये कंपाउंडर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले की अनुसंधान की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें