28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुर में अज्ञात ट्रैक्टर की ठोकर से 28 वर्षीय युवक की मौत, पसरा सन्नाटा

बाइक में पेट्रोल भरा कर लौट रहा था, इसी दौरान हुई घटना मधेपुर : मधेपुर से झंझारपुर जाने वाली मुख्य पथ में डीएवी पब्लिक स्कूल के समीप गुरूवार की देर शाम तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात ट्रैक्टर की ठोकर से एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गयी़ घटना मधेपुर थाना क्षेत्र की है़. […]

बाइक में पेट्रोल भरा कर लौट रहा था, इसी दौरान हुई घटना

मधेपुर : मधेपुर से झंझारपुर जाने वाली मुख्य पथ में डीएवी पब्लिक स्कूल के समीप गुरूवार की देर शाम तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात ट्रैक्टर की ठोकर से एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गयी़ घटना मधेपुर थाना क्षेत्र की है़. मृतक युवक मधेपुर चुड़ी बाजार बाजार निवासी नागेश्वर साहु का पुत्र रविन्द्र साहु बताया गया है़. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जा में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिये मधुबनी भेज दिया़ घटना उस समय की बतायी जा रही है, जब युवक पेट्रोल पंप से अपने बाइक में पेट्रौल भराकर वापस अपने घर लौट रहा था़
इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात
ट्रैक्टर ने पीछे से युवक के बाइक में ठोकर मार दी़ जिससे युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उक्त समय ट्रैक्टर चालक गाड़ीलेकर भागने में सफल रहा़ लोगों ने जख्मी युवक को मधेपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया़. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया़ डीएमसीएच जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी़ घटना को लेकर मृतक के पिता नागेश्वर साहु ने थाने में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है़ थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें