स्कूल भवन तो बना, लेकिन नहीं बन सका रास्ता
झंझारपुर : लखनौर प्रखंड के बैलोंचा पंचायत के वार्ड 13 स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय धम्मका तक पहुंचने के लिये बच्चे पगडंडी के सहारे स्कूल तक पहुंचते हैं. बता दें कि 1953 में स्कूल की स्थापना हुई थी. स्थापना काल में स्कूल को अपना भवन तक नहीं था. बच्चे पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ते थे. कुछ दिनों बाद स्कूल का भवन तो बना.
लेकिन स्कूल तक पहुंचने के लिये रास्ता का निर्माण नहीं कराया जा सका. ग्रामीण विजय कुमार महतो, मनोज कुमार महतो, चन्द्रमोहन कुमार, रवि प्रकाश, सरोज कुमार, अजय कुमार, दुखन कुमार आदि लोगों ने बताया कि स्कूल तक पहुंचने के लिये रास्ता नहीं रहने से बच्चों को पगडंडी का सहारे स्कूल जाना पड़ता है. बरसात के मौसम में पगडंडी रास्ते में पांच फीट तक पानी जमा रहता है.
जबकि मुख्य सड़क से स्कूल आने के लिए दस फीट रास्ता है, लेकिन रास्ता को अतिक्रमण कर लेने के कारण स्कूली बच्चों को पगडंडी का सहारा लेना पड़ता है. इसे लेकर ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी, एसडीओ को आवेदन दिया है. लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई. स्कूल के प्रधानाध्यापक मो. ऐजाज अहमद ने बताया कि स्कूल में रास्ता नहीं रहने के कारण बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.