मधुबनी : आसन्न लोक सभा चुनाव में जिले भर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में समय से मतदान कर्मियों व अधिकारियों को पहुंचाने व चुनाव कार्य को सही से संपन्न कराने के लिये कुल 3564 वाहन का उपयोग किया जायेगा. इसमे झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र के लिये 2192 वाहन एवं मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 1372 वाहन रहेगा. वाहन मालिकों को अपने अपने वाहन देने के लिये उचित मूल्य का निर्धारण भी कर दिया गया है.
चुनाव कार्य में सबसे अधिक पिकअप का उपयोग होगा. वाहन कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार जिले भर में कुल 1159 पिकअप को चुनाव कार्य में लगाया जायेगा. जिन वाहनों को जब्त किया जायेगा उसमें ट्रक, बस, मैक्सी, मिनी ट्रक, स्कार्पियो, पिकअप, तवेरा, जाइलो, कार, जिप, बोलेरो, सहित अन्य चार पहिया व तीन पहिया वाहन, इ – रिक्शा एवं मोटरसाइकिल तक शामिल है.