18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमरा छीन किया वीडियो डिलीट, प्राथमिकी

झंझारपुर : लोकसभा चुनाव में पारदर्शिता बरतने के लिए प्रतिनियुक्त वीडियोग्राफी दल के कर्मी के साथ नामांकन करने जा रहे निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया. वीडियोग्राफर से कैमरा छीनकर वीडियो को डिलिट कर दिया गया़ साथ ही परिचय पत्र भी छीनकर भाग गया. विदित हो कि पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद […]

झंझारपुर : लोकसभा चुनाव में पारदर्शिता बरतने के लिए प्रतिनियुक्त वीडियोग्राफी दल के कर्मी के साथ नामांकन करने जा रहे निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया. वीडियोग्राफर से कैमरा छीनकर वीडियो को डिलिट कर दिया गया़ साथ ही परिचय पत्र भी छीनकर भाग गया.

विदित हो कि पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने मधुबनी जा रहे थे़ यह घटना भैरवस्थान थाना के समिया चौक के समीप हुई. इस संदर्भ में भैरवस्थान थाना में मत्स्य प्रसार पदाधिकारी चंदन कुमार ने देवेंद्र प्रसाद यादव के अज्ञात समर्थक पर प्राथमिकी दर्ज करायी है़ नामांकन के दौरान वाहनों की अनुमति नहीं लेने की वजह से आदर्श आचार संहिता का भी मामला दर्ज किया गया है.
प्राथमिकी के दौरान नोडल पदाधिकारी सह बीडीओ अमित कुमार अमन भी मौजूद थे़ दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि एनएच 57 के समिया चौक पर वीडियो बनाने वाले टीम के चंदन कुमार, वीडियोग्राफर मो़ तालिम एवं चालक रामअधीन कामत नामांकन को ले जा रहे प्रत्याशियों के काफिले की वीडियोग्राफी कर रहे थे़ पीछे चल रहे वाहन में सवार श्री यादव के कार्यकर्ताओं ने पहले वीडियोग्राफर से कैमरा छीन लिया.
वीडियो को डिलिट कर दिया़ साथ ही मत्स्य प्रसार पदाधिकारी चंदन कुमार का आईकार्ड को छीन लिया गया़ थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि देवेंद्र प्रसाद यादव के अज्ञात कार्यकर्ता पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, बिना अनुमति वाहनों का काफिले ले जाने एवं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें