हरलाखी : भारत नेपाल सीमा पर तैनात बीओपी फुलहर के जवानों ने गुरुवार को ड्यूटी के क्रम में 420 बोतल शराब को जब्त कर हरलाखी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. वहीं सभी महिला तस्कर वापस नेपाल भागने मे सफल हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी के पार्टी कमांडर राजेन्द्र कुमार हेड कांस्टेबल राजीव दिंगिया व मलई शिल सभी संयुक्त रुप से सीमा स्तंभ संख्या 288/6 के समीप ड्यूटी पर तैनात थे उसी दौरान करीब आधा दर्जन महिला तस्कर नेपाल से शराब लेकर आ रही थी जहां ड्यूटी पर तैनात जवांन को दूर से ही देख कर शराब की बोरियां को फेंक वापस नेपाल भाग गयी. इस बाबत इंस्पेक्टर इंदु भूषण कुमार ने बताया कि तस्करी करने वाले पर हर हाल मेें कारवाई होगी.