21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक बंद, एटीएम में पैसे नहीं

मधुबनी : बैंकों में लगातार चार दिनों से छुट्टी रहने के कारण एटीएम पर असर रहा हैं. एक आध एटीएम को छोड़ कहीं भी रुपया उपलब्ध नहीं हैं. गुरुवार को होली की छुट्टी रहने तथा शुक्रवार को बिहार दिवस एवं शनिवार व रविवार को बैंक में अवकाश रहने के कारण बैंक बंद रहे. जिसके कारण […]

मधुबनी : बैंकों में लगातार चार दिनों से छुट्टी रहने के कारण एटीएम पर असर रहा हैं. एक आध एटीएम को छोड़ कहीं भी रुपया उपलब्ध नहीं हैं. गुरुवार को होली की छुट्टी रहने तथा शुक्रवार को बिहार दिवस एवं शनिवार व रविवार को बैंक में अवकाश रहने के कारण बैंक बंद रहे. जिसके कारण एटीएम पर भी असर पड़ा है. लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम पर पैसा के लिए भटक रहे हैं.

होली की छुट्टी में गांव पहुंचे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. प्राय: एटीएम का इन्हें चक्कर लगाना पड़ रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी शहर में रुपया निकालने के लिए पहुंच रहे हैं. बहुत सारे बैंकों के एटीएम के शटर तो खुले हैं पर यहां ग्राहक रूकते नहीं है. अब सोमवार से ही बैंक व एटीएम से लोगों को रुपया मिलने की उम्मीद है.

एटीएम पर जमी धूल बता रही थी हाल : जबकि थाना चौक के समीप जायका होटल के बगल में स्थित एसबीआई का एटीएम खुला था. पर इसका भी हाल अन्य एटीएम की तरह ही था. पैसे नहीं थे. बगल में ही होटल है. जिस कारण यहां पर वैसे भी लोगों की आवाजाही व एटीएम का उपयोग कुछ अधिक ही होता है. पर एटीएम में पैसे नहीं होने के कारण आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

दो तरह की एटीएम का होता है संचालन

इस बाबत स्टेट बैंक मुख्य शाखा के चीफ मैनेजर शिशिर कुमार ने बताया कि स्टेट बैंक के द्वारा दो तरह के एटीएम के संचालन होता है. एक तो बैंक का अपना एटीएम है, दूसरा आउट सोर्सिंग के माध्यम से चलता है. श्री कुमार ने बताया कि बैंक का अपना 6 एटीएम है. जिसमे 24 घंटे रुपये उपलब्ध रहता है.

वही आउटसोर्सिंग के माध्यम से संचालित होने वाले एटीएम पर जिस हिसाब से राशि मंगाया जाता है उस हिसाब से दिया जाता है. उन्होंने बताया कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से जिला में 32 एटीएम संचालित हो रहा है. ऐसे ही बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर से जब बात की तो उनका कहना था कि शाखा कार्यालय के नीचे जो एटीएम है उसमें नियमित रूप से राशि दी जाती है.लेकिन आउटसोर्सिंग से चलने वाले एटीएम पर भी आवश्यकता के अनुसार राशि दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें