14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चेकिंग में पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस सहित दो धराये

झंझारपुर : उड़नदस्ता की टीम में शामिल बीडीओ डा़ अमित कुमार अमन एवं थाना पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर गुरुवार को एक चार पहिये वाहन से जहां एक देसी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है. वहीं अन्य वाहनों से एक लाख सैंतिस हजार समेंत एक बीयर की बोतल जब्त की है़. एसडीएम […]

झंझारपुर : उड़नदस्ता की टीम में शामिल बीडीओ डा़ अमित कुमार अमन एवं थाना पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर गुरुवार को एक चार पहिये वाहन से जहां एक देसी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है. वहीं अन्य वाहनों से एक लाख सैंतिस हजार समेंत एक बीयर की बोतल जब्त की है़.

एसडीएम अंशुल अग्रवाल एवं डीएसपी अमित शरण ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर विस्तृत व्योरा देते हुए बताया कि एक एसेंट हुडई कार से फुलपरास थाना के किसनीपट्टी निवासी अरुण यादव को एक देसी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है़ कार के चालक निर्मली गांव के पप्पू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है़.
वहीं, ऑल्टो कार में सफर कर रहे पटना जिला के नासिरगंज निवासी पंकज कुमार सिंह को एक भरी बीयर के केन के साथ गिरफतार किया गया है़. कार में सफर कर दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है़ इसी चेकिंग अभियान के तहत पूर्व प्रमुख प्रमुख की स्कॉपियो गाड़ी को पुलिस ने जब्त की़ स्कॉपियो पर प्रखंड जदयू पार्टी का बोर्ड लगा हुआ था.
चेकिंग के तहत ही टाटा नेक्सन गाड़ी की जांच में पुलिस ने फुलपरास थाना के बैका गांव निवासी विपिन कुमार सिंह के पास 1 लाख 37 हजार नकदी की बरामदगी की़ डीएसपी ने बताया कि सभी मामलों में गहन जांच की जा रही है. पिस्टल बरामद्गी वाले अपराधिक रिकॉड को खंगाला जा रहा है़ सभी संबंधित मामलों में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें