बेनीपट्टी : बेनीपट्टी के संसार चौक के पास ट्रांसफार्मर पर ग्यारह हजार वोल्ट के बिजली तार जोड़ने के क्रम में एक बिजली मिस्त्री बुरी तरह झुलस गया. मिस्त्री को बचाने के क्रम में एक दूसरा बिजली कर्मी भी झुलसकर जख्मी हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के थाना क्षेत्र के सरिसब गांव निवासी निजी बिजली मिस्त्री दिनेश साह पावर स्टेशन से बिजली का शट डाउन होने के बाद ग्यारह हजार वोल्ट का तार जोड़ने के लिये ट्रांसफार्मर पर चढ़ा. तार जोड़ने के दौरान अचानक ग्यारह हजार वोल्ट के तार में बिजली आ गयी. नतीजतन वह करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया.
उसे बचाने पहुंचे पाली के एक अन्य निजी बिजली कर्मी मिथिलेश कुमार भी करंट के चपेट में आकर मामूली रूप से जख्मी हो गये. किसी ने पावर सब स्टेशन को घटना की सूचना दी. शट डाउन लेने के बाद झुलसे दोनों युवक को ग्रामीणों ने बिजली ट्रांसफार्मर से नीचे उतारा.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को इलाज के लिये मधुबनी ले गयी. ग्रामीणों के अनुसार जख्मी मिस्त्री दिनेश की हालत नाजुक बतायी जा रही है. घटना बुधवार की सुबह तकरीबन 10 बजे के आसपास की है. घटना से आक्रोशित लोगों ने बेनीपट्टी-मधुबनी एसएच 52 मुख्य सड़क को सरिसब गांव के पास जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन करने लगे. सड़क जाम से सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. अधिकारियों के जिला मुख्यालय में बैठक में शामिल होने के कारण वार्ता नहीं हो सकी थी.