झंझारपुर : भैरवस्थान स्थान मंदिर चौक के समीप एक हार्डवेयर दुकान परिसर में बालू उतार रहे एक मजदूर की दबकर मौत हो गई़ घटना मंगलवार की बतायी गई है़ इस बावत यूडी केस दर्ज किया गया़ केस दर्ज होने के बाद दूसरे दिन भी दोपहर तक पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची थी़ बुधवार के दोपहर तक हार्डवेयर दुकान बंद था़ बताया जा रहा कि दुकानदार पुलिस को बिना सूचना दिये फरार है.
भैरवस्थान थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सकरी मोहन बरियाम गांव के मजदूर धर्मेंद्र गिरि के आवेदन पर मंगलवार की रात साढ़े दस बजे यूडी केस दर्ज किया गया है़ मृतक मजदूर भी सकरी यादव टोला निवासी ललित यादव बताया गया है़ आवेदन में मजदूर धर्मेंद्र गिरि ने कहा कि सकरी के होल सेलर हार्डवेयर दुकानदार भरत यादव की दुकान से सप्लायर पवन यादव ने बालू भैरवस्थान भेजा था़