25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन कमरों का ताला तोड़ कर पांच लाख की चोरी

हरलाखी : थाना क्षेत्र के हरसुवार गांव में एक ही परिवार के तीन कमरे का ताला तोड़कर नगद सहित तकरीबन पांच लाख के जेवरात की चोरी कर ली. चोरी की इस घटना से गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया है. चोरी के वक्त गृहस्वामी अपने घर पर नहीं थे. नतीजतन यह बताना मुश्किल […]

हरलाखी : थाना क्षेत्र के हरसुवार गांव में एक ही परिवार के तीन कमरे का ताला तोड़कर नगद सहित तकरीबन पांच लाख के जेवरात की चोरी कर ली. चोरी की इस घटना से गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया है. चोरी के वक्त गृहस्वामी अपने घर पर नहीं थे. नतीजतन यह बताना मुश्किल है कि चोरी की घटना कब और कैसे हुई.

गृहस्वामी विनोद मिश्र की पत्नी वीणा देवी ने बताया की हम सपरिवार असम में रहते हैं. कमरे व मेन गेट में ताला लगाकर हमलोग असम चले गए. उन्होंने बताया की मधुबनी के एक रिश्तेदार के यहां बच्चे का मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने आयी थी. मंगलवार की देर शाम असम से अपने घर पहुंची. घर पहुंचते ही देखा की तीनों कमरे का ताला टूटा हुआ था.

कमरे के अंदर जाने पर देखा कि अलमारी, बक्सा व सूटकेस टूटा हुआ है. घर में रखे कपड़े इधर-उधर बिखरा हुआ था. अलमारी में रखे नगद 77000 हजार रुपये व करीब चार लाख रुपये मूल्य की सोने के जेवरात भी गायब था. जिसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. उन्होंने बताया की चोर छत पर बने

सीढ़ी रुम के एसवेस्टस को हटाकर नीचे आया. फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. वहीं चोरी की घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शराब तस्कर गिरफ्तार

बिस्फी. क्षेत्र के खैरी बांका उत्तरी पंचायत के दूल्हा बखुरी गांव निवासी अशर्फी सहनी को दो लीटर देसी शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि आरोपी बहुत दिनों से शराब का कारोबार करता था. कई बार छापेमारी की गई. लेकिन पकड़ में नहीं आ रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं एक तस्कर शमीम नदाफ भागने में सफल रहा. थाना में शमीम नदाफ पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें