हरलाखी : क्षेत्र के नहरनिया गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में हुई मारपीट में पांच लोग जख्मी हो गये. पीएचसी उमगांव में जख्मी का इलाज कराया जा रहा है. घायल अनिता देवी ने बताया कि मंगलवार की रात करीब दस बजे अपने घर में सो रही थी. तभी ग्रामीण दुखी मंडल व रंजीत मंडल आया और मारपीट करने लगा.
हल्ला सुनकर भैसुर रामू मंडल बीच बचाव करने आए. उन्हें भी उक्त लोगों ने लोहे की रड से प्रहार कर जख्मी कर दिया. अपने भैसुर पर हुई एक केस में गवाही देने न्यायालय गयी थी. जिसके कारण वो लोग मारपीट किये हैं. वहीं दूसरे पक्ष से जख्मी दुखी मंडल ने बताया कि हरलाखी चौक पर ग्रामीण कामू मंडल ने धमकी देते हुए घर आने को कहा और जब घर आया तो रामू मंडल, कामू मंडल सहित कई लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया, जिसमें परिवार के गीता देवी, रंजीत मंडल सहित कई लोग जख्मी हो गये. समाचार प्रेषण तक फर्द बयान की प्रक्रिया चल रही थी.