झंझारपुर : मंगलवार को अनुमंडल क्षेत्र में अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हो गई़ वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये़ घायलों में एक की हालत नाजुक देख डीएमसीएच रेफर किया गया है. मृतक की पहचान भैरवस्थान थाना क्षेत्र के नरुआर गांव निवासी शुभकांत झा उर्फ खुशी झा (62) के रूप में हुई है़.
घायलों में भैरवस्थान थाना क्षेत्र के नरुआर गांव निवासी 37 वर्षीय गुड्डू झा, झंझारपुर थाना क्षेत्र के चौरामहरैल गांव निवासी अखिलेश कुमार कामत, नीरज कुमार चौधरी, मधेपुर थाना क्षेत्र के तरडीहा गांव के वसीमा टोला निवासी संजय कुमार महतो शामिल हैं. जिसमें से तरडीहा के संजय को डीएमसीएच रेफर किया गया है़ वहीं भैरवस्थान थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है़.
स्थानीय लोगों के अनुसार भैवस्थान थाना क्षेत्र के एनएच 57 के विदेश्वर मोड़ के समीप शुभकांत झा एवं गुड्डू झा को पैटघाट की ओर से आ रही उजले रंग की कार ने ठोकर मार दी़ दोनों एक ही साइकिल पर सवार होकर पैटघाट से नरुआर अपने गांव जा रहे थे़ हलांकि दोनो को घायलावस्था में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया़ जहां शुभकांत झा को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया़.
दूसरी घटना झंझारपुर थाना क्षेत्र के चौड़ा महरैल गांव में हुई. जिसमें बाइक ने साइकिल सवार को ठोकर मार दी़ दुर्घटना में बाइक सवार अखिलेश कुमार कामत एवं साइकल चालक नीरज कुमार चौधरी घायल हो गये. वहीं दूसरी ओर मधेपुर थाना क्षेत्र के तारडीह गांव के वशीमा टोला निवासी संजय महतो सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. बताया गया है कि संजय बरात से लौट रहा था. समिया चौक के समीप अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी़ स्थानीय लोगों ने उसे नाजुक हालत में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया़ जहां से चिकित्सक ने रेफर दिया है.