झंझारपुर : फुलपरास के विधायक गुलजार देवी ने मंगलवार को मधेपुर प्रखंड मुख्यालय की एक सड़क का उदघाटन किया़ नवनिर्मित यह सड़क मधेपुर तमुरिया मुख्य पथ से स्थानीय एफसीआइ गोदाम को जोड़ती है़.
मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 14 लाख 90 हजार 300 रुपए की राशि से पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया है़ मौके पर विधायक ने कहा कि बरसात के मौसम में खाद्य निगम की गोदाम तक जाने वाली सड़क कच्ची रहने के कारण अनाज से लदे ट्रक गोदाम तक नहीं पहुंच पाती था़ सड़क बन जाने के बाद आसानी से ट्रक गोदाम तक पहुंच जायेगी.
साथ ही स्थानीय लोगों के लिए आवागमन सुलभ हो जाएगी़ विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी कच्ची सड़कों को पक्कीकरण किया जायेगा. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष जीबछ झा, हर्षपति झा, महेश प्रसाद मंडल, गोपाल पूर्वे, हरेकृष्ण यादव, किशोरी यादव, सुरेश झा, नूर मोहम्मद कासमी, शिव शंकर राय, राम खेलावन साहु, जीबछ यादव, कलीमुद्दीन खां, भूषण यादव सहित दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित थे.