14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षार्थियों की भीड़ से जाम में घंटों फंसे लोग

मधुबनी : मुख्यालय में मैट्रिक परीक्षा को लेकर छात्रों व अभिभावकों की उमड़ी भीड़ और सड़क पर वाहन पार्किंग की वजह से लोग सुबह से ही जाम में फंसे रहे. मुख्य मार्ग स्थित परीक्षा केन्द्र और दुकानों के सामने वाहन पार्किंग की वजह से जिले के एसपी सहित कई आला अधिकारी भी जाम में फंसे […]

मधुबनी : मुख्यालय में मैट्रिक परीक्षा को लेकर छात्रों व अभिभावकों की उमड़ी भीड़ और सड़क पर वाहन पार्किंग की वजह से लोग सुबह से ही जाम में फंसे रहे. मुख्य मार्ग स्थित परीक्षा केन्द्र और दुकानों के सामने वाहन पार्किंग की वजह से जिले के एसपी सहित कई आला अधिकारी भी जाम में फंसे दिखे.

काफी मशक्कत के बाद अधिकारी को जाम से निकाला गया. तब कहीं कार्यालय पहुंच सके. यही हाल स्कूली बच्चे और गंभीर मरीज को अस्पताल ले जाने वाले एंबुलेंस का भी रहा. बच्चे स्कूल पहुंचने और मरीज अस्पताल पहुंचने के चिलमिलाते रहे. बतादें कि शहर स्थित भारी वाहन या फिर किसी विशेष कार्यक्रम के समय वाहनों को दूसरे मार्ग से शहर में प्रवेश दिलाने के लिये वाईपास मार्ग नहीं है.

जो है भी उसका भी हाल खास्ता बना हुआ है. लिहाजा शहर में जाम की समस्या दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है. और शहर वासियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. समस्या समाधान के लिये प्रशासन का प्रयास भी विफल रहा है. बतादें कि शहर को जाम मुक्त बनाने के लिये जिला परिवहन कार्यालय या फिर पुलिस महकमा पूरी तरह से उदासीन बनी हुई है. ऐसा लगता है प्रशासन के पास समस्या निदान का कोई ठोस नियम तैयार नहीं हो सका है.

नतीजतन प्रशासन द्वारा जाम हटाने के लिये पुलिस बल तो तैनात किये गये हें. फिर भी जाम की समस्या से लोग दिन भर कराहते रहे. मुख्य मार्गों में विभिन्न चौराहे पर यातायात नियंत्रण के लिये होमगार्ड जवानों को तैनात किया गया है. प्रशिक्षित ट्रैफिक पुलिस के अभाव में होमगार्ड की तैनाती से यातायात को सुचारू रखना मुश्किल है.

इन मार्गों में लगा रहा जाम
शहर स्थित मुख्य मार्ग, जलधारी चौक, कोतवाली चौक, बाटा चौक, थाना मोड़, स्टेशन चौक, शंकर चौक, आरके कॉलेज रोड, महिला कॉलेज रोड में जाम की समस्या बनी रही. परीक्षार्थी व स्थानीय लोग जाम में घंटो फंसे रहे. जाम हटाने के लिये पुलिस बल को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
बोले ट्रैफिक प्रभारी
ट्रैफिक प्रभारी हरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि ट्रैफिक व नगर थाना के सहयोग से कुछ ही देर में जाम हटा दिया गया. इंटर परीक्षा के दौरान शहर को जाम से निजात दिलाने के लिये दस अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की है. लेकिन मैट्रिक परीक्षा के दौरान जाम से निजात पाने के लिये अतिरिक्त बल नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें