राजनगर : थाना क्षेत्र के ललित लक्ष्मीपुर में एक युवक द्वारा आपसी विवाद में लाइसेंसी पिस्टल निकाल कर हवाई फायरिंग किये जाने की बात सामने आयी है. जिसे बाद में पुलिस ने युवक का पिस्टल एवं एककारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.
Advertisement
आपसी विवाद में लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग, युवक धराया
राजनगर : थाना क्षेत्र के ललित लक्ष्मीपुर में एक युवक द्वारा आपसी विवाद में लाइसेंसी पिस्टल निकाल कर हवाई फायरिंग किये जाने की बात सामने आयी है. जिसे बाद में पुलिस ने युवक का पिस्टल एवं एककारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार जयनगर कोरहिया निवासी रमेश चंद्र सिंह अपने पुत्र आशुतोष […]
मिली जानकारी के अनुसार जयनगर कोरहिया निवासी रमेश चंद्र सिंह अपने पुत्र आशुतोष सिंह, पुत्री ज्योति सिंह के साथ अपने ससुराल ललित लक्ष्मीपुर ससुर अमर सिंह के यहां पिता-पुत्र के बीच हुए जमीन विवाद को सुलझाने के लिए आये थे. स्थानीय लोगों के अनुसार मामला सुलझ गया था. लेकिन इस बीच किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी होने लगी. लोगों के बीच कहासुनी हो रही थी इसी बीच आशुतोष सिंह ने पिस्टल से हवा में एक फायरिंग कर दिया. ज्योति ने मधुबनी पुलिस हेल्पलाइन को फोन से बताया कि आशुतोष ने शराब पीकर पिस्टल से फायरिंग कर रहा है. हेल्पलाइन ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दिया.
वरीय पदाधिकारी ने फोन से राजनगर एवं खजौली थाना को इस बात की जानकारी दी. खजौली एवं राजनगर थाना लक्ष्मीपुर पहुंच आशुतोष को हिरासत में लेकर सदर अस्पताल में चिकित्सकीय जांच करायी. अस्पताल के चिकित्सक ने शराब नहीं पीने का पुष्टि की.
थाना अध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि शस्त्र अनुज्ञप्ति में उल्लेख है कि जब तक किसी को जान माल की क्षति नहीं हो, तब तक शस्त्र का उपयोग नही हो. लेकिन आशुतोष ने झगड़ा होने पर गोली चला दिया. जिसके आरोप में पिता के आवेदन के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर
आशुतोष को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. मामला गुरुवार के शाम की बतायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement