उच्च श्रेणी के महिला प्रतीक्षालय में लगायी गयी ऑटो सेनेटरी नैपकिंन वेंडिंग मशीन
Advertisement
10 रुपये में मिलेंगे तीन सेनेटरी नैपकिन
उच्च श्रेणी के महिला प्रतीक्षालय में लगायी गयी ऑटो सेनेटरी नैपकिंन वेंडिंग मशीन मधुबनी : रेलवे में यात्रा करने वाली वैसी महिला यात्री जिन्हें यात्रा के दौरान पीरियेड होने पर सेनेटरी नैपकिन नहीं होने की समस्या, या फिर नैपकिन बदले जाने की समस्या से दो चार होना पड़ता था, अब वह परेशानी नहीं होगी. यह […]
मधुबनी : रेलवे में यात्रा करने वाली वैसी महिला यात्री जिन्हें यात्रा के दौरान पीरियेड होने पर सेनेटरी नैपकिन नहीं होने की समस्या, या फिर नैपकिन बदले जाने की समस्या से दो चार होना पड़ता था, अब वह परेशानी नहीं होगी.
यह परेशानी रेलवे ने दूर करने के दिशा में पहल शुरू कर दिया है. अब ऐसी महिला यात्री रेलवे स्टेशन पर बने उच्च श्रेणी की महिला प्रतीक्षालय में लगाये गये वेंडिंग मशीन से दस रुपये में तीन सेनेटरी नैपकिन ले सकती है. साथ ही इसी में बनाये गये डिस्ट्रॉय मशीन में अपने खराब हो गये नैपकिन को भी डिस्ट्रॉय कर सकती है. रेलवे की इस योजना से महिला यात्रियों में काफी खुशी देखी जा रही है. महिलाओं का कहना है कि इससे यात्रा के समय काफी सहूलियत होगी. महिलाओं ने रेलवे के इस कदम को महिला हित में सही ठहराया है.
क्या है योजना
जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन पर उच्च श्रेणी महिला प्रतीक्षालय में एक वेडिंग मशीन लगाया गया है. यह एटीएम मशीन की तरह ही काम करता है. इसमें दस रूपये का सिक्का डालने पर एक पैक में बंद तीन पिस पैड निकलेगा. यदि किसी यात्री के पास दस का सिक्का नहीं है तो वे पांच – पांच के दो सिक्के डाल सकती हैं, इस प्रकार का इंतजाम इस मशीन में किया गया है. दस का सिक्का डालने पर पैक निकलेगा. इसी प्रकार खराब सिनेटरी नैपकिन को मशीन में वे डालकर एक बटन को दबा देंगी तो खराब हो चुका नैपकिन पूरी तरह से डिस्ट्रॉय हो जायेगा. इस मशीन में एक बार मे 26 पैकेट डाजा जायेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
वाणिज्य अधीक्षक देवेंद्र मंडल ने बताया है कि वेडिंग मशीन के विद्युत आपूर्ति के लिये समस्तीपुर को सूचना दी गयी है. बिजली आपूर्ति होते ही यह काम शुरू कर देगा. मशीन के इंस्टॉलेशन मौके पर स्टेशन मास्टर, बीएन मिश्रा, इएनएचएम भवेश कुमार झा सहित कइ रेल कर्मी उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement