23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में जगह-जगह जलजमाव

मधुबनी : चक्रवाती हवा एवं भारी बारिश से जिला मुख्यालय सोमवार को पानी- पानी हो गया. सुबह चार बजे से तेज बारिश व हवा के कारण ठंडक महसूस होने लगी. बारिश से शहर में जहां तहां जल जमाव हो गया है. जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रही है. कचरा सड़क पर आया. तेज […]

मधुबनी : चक्रवाती हवा एवं भारी बारिश से जिला मुख्यालय सोमवार को पानी- पानी हो गया. सुबह चार बजे से तेज बारिश व हवा के कारण ठंडक महसूस होने लगी. बारिश से शहर में जहां तहां जल जमाव हो गया है. जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रही है.
कचरा सड़क पर आया. तेज हवा के कारण नगर परिषद द्वारा चौक- चौराहों पर रखे डस्टबीन के भरे रहने के कारण हवा में कचरे सड़क पर बिखर गये. सोमवार सुबह कई सड़कों के चौराहे पर कचड़े का अंबार लगा था. बारिश होने के कारण सफाई मजदूर भी उन कचरे को उठाने के लिए सड़क पर नहीं आये थे. गंगासागर चौक, बाटा चौक, चूड़ी बाजार, शंकर चौक, बड़ी बाजार, बाबू साहेब चौक, कोतवाली चौक सहित अन्य कई स्थानों पर कचरा बिखरा पड़ा था. जानवरों द्वारा उन कचड़ों को तितर बितर कर इधर- उधर बिखेर दिया गया था. कचड़े के ढेर से बदबू निकल रहा था. आने जाने वाले राहगीर नाक पर रूमाल रखकर रास्ते को पार कर रहे थे. गंगासागर चौक पर स्थानीय निवासी शिव कुमार ने बताया कि लगन में मेहमानों के लिए बने खाना के बच जाने पर देर रात उसे चौक- चौराहे पर ही फेंक दिया जाता है. बने हुए खाना के सड़ जाने के कारण निकलने वाली बदबू से लोग परेशान हैं.
सड़क पर लगा पानी. सुबह में हुई तेज बारिश के कारण शहर के सड़कों पर पानी लग गया. वहीं कई कार्यालय के परिसर में भी जल जमाव हो गया. महिला कॉलेज, गंगासागर चौक, सदर अस्पताल, संस्कृत पाठशाला वाली सड़क, भौआड़ा मसजिद चौक, टाउन हाल सहित अन्य कई स्थानों पर बारिश में जल जमाव लग गया. दरअसल शहर के मुख्य कैनालों के नाला जाम रहने के कारण पानी की निकासी सही ढंग से नहीं हो पा रही है. इस कारण पहली बारिश में ही जलजमाव हो गया.
यात्रियों को हुई परेशानी. शहर के बस स्टैंड में बारिश होने के बाद नये भराये गये मिट्टी के कारण कीचड़ ही कीचड़ हो गया. कीचड़ हो जाने के कारण शहर से बाहर जाने वाले यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा. कीचड़ अत्यधिक हो जाने के कारण यात्री बस स्टैंड में जाना नहीं चाहते थे. इस कारण अधिकतर बसों को मालगोदाम रोड पर ही रखना पड़ा. इस कारण मालगोदाम सड़क पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही.
जल्द साफ होगा शहर
जल जमाव व सड़क पर बिखरे कचरे के बारे में नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि मजदूर लगे हुए हैं. पानी की निकासी हो गई है व सड़क पर लगे कचड़े को भी साफ किया जा रहा है. अब कोई समस्या नहीं है.
पानी के लिए मचा हाहाकार
लगातार 9 घंटा तक लाइन बाधित रहने के कारण पानी के लिए लोग परेशान हो गया. सुबह में लोगों को नहाने में काफी परेशानी हुई. बुद्धनगर निवासी सुशील झा ने बताया कि तीसरे मंजिल पर रहते हैं. लगातार लाइन बाधित रहने के कारण पानी का दिक्कत हो गया. नीचे से चापाकल से पानी लेकर काम चलाया. सहायक अभियंता ने बताया सुबह से ही मिस्त्री व जेई रामनगर से मधुबनी तक लाइन का निरीक्षण कर जहां पर परेशानी थी उसे ठीक किया.
आंधी के कारण नौ घंटे तक बाधित रही बिजली
रविवार की रात आए आंधी तूफान के कारण बिजली व्यवस्था ठप हो गया. मुख्यालय के सभी 30 वार्ड में रात 2:45 से सोमवार के 10 बजे दिन तक बिजली बंद रहा. बिजली विभाग के सहायक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि रविवार की रात में आये भयानक आंधी तूफान के कारण रामनगर ग्रिड और मधुबनी पॉवर सब स्टेशन के बीच कई जगह पर पेड़ गिर गया. वहीं कई जगह पर पोल गिरने व इंश्युलेटर पंचर होने के कारण 9 घंटा तक लाइन बाधित रहा. श्री कुमार ने बताया कि सुबह में आए आंधी तूफान के बाद राम नगर ग्रिड में 1 लाख 32 हजार पॉवर का तार मधुबनी और दरभंगा के बीच कहीं टूट गया. जिस कारण ग्रिड में सप्लाई बंद हो गया. श्री कुमार ने बताया कि सुबह 9 बजे पॉवर ग्रिड का लाइन चालू किया गया. लेकिन, स्टेडियम रोड स्थित हनुमान नगर कॉलोनी व भच्छी में पोल झुक जाने के कारण मधुबनी पॉवर सब स्टेशन में 10 बजे लाइन चालू किया गया. लाइन चालू होने के बाद इमरजेंसी फीडर में डीएम आवास व सिघिनिंया चौक पर 11 हजार तार पर नारियल का पेड़ गिर जाने के कारण सब स्टेशन में लाइन ट्रिप कर रहा था, उसके बाद इन जगहों पर पेड़ को काटकर लाइन चालू किया गया. विभाग के जेई अमजद अली ने बताया कि मधुबनी और रामनगर के बीच दो जगह पर बिजली चमकने के कारण इंश्यूलेटर पंचर हो गया था. जिसे ठीक कर लाइन चालू किया गया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel